WhatsApp का Privacy Checkup Feature अकाउंट को बना देगा और भी सिक्योर, समझें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

व्हाट्सएप का प्राइवेसी चेकअप फीचर अब एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है।

यह आपके अकाउंट को और भी सिक्योर बना देगा।

इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

फीचर का यूज करने के लिए, व्हाट्सएप ओपन करें और अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स पर जाएं।

एंड्रॉइड के लिए: सबसे पहले> सेटिंग्स > फिर प्राइवेसी पर टैप करें।

iPhone के लिए: सेटिंग्स > प्राइवेसी पर टैप करें।

स्क्रीन के टॉप पर आपको एक बैनर दिखेगा, यहां स्टार्ट चेकअप पर टैप करें।

सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट पहले से भी ज्यादा सिक्योर हो जाएगा।