कौन हैं WWE स्टार Vince McMahon? सेक्सुअल असॉल्ट के आरोप लगते ही छोड़ी अरबों की कंपनी
विंस मैकमेहन
WWE Vince McMahon: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के को-फाउंडर विंस मैकमेहन ने उसकी मूल कंपनी TKO के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की पूर्व कर्मचारी जेनेल ग्रांट द्वारा 25 जनवरी को सेक्शूअल असॉल्ट का आरोप लगाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। जेनेल ग्रांट ने मैकमेहन के खिलाफ अमेरिका की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शिकायत की है। अपनी शिकायत में ग्रांट ने मैकमेहन पर यौन शोषण करने, विरोध करने पर मारपीट करने और तस्करी करने जैसे आरोप लगाए हैं। हालांकि मैकमेहन ने इन सभी आरोपों को सिरे से नाकार दिया है और सभी आरोपों को मनगढ़ंत बताया है।
अपने पिता की तरह पेशेवर पहलवान बनना ही थी चाहत
विंस मैकमेहन का जन्म 24 अगस्त 1945 को अमेरिका में हुआ था। उन्होंने 12 साल की उम्र में अपने पिता विंसेंट जे. मैकमेहन की कंपनी कैपिटल रेसलिंग फेडरेशन में प्रमोटर के रूप में काम करना शुरू किया। वह अपने पिता की तरह पेशेवर पहलवान बनना चाहते थे। लेकिन उनके पिता विंसेट को यह कतई पसंद नहीं था। इसके बाद विंस ने ईस्ट कैरोलिना यूनिवर्सिटी से बिजनेस की डिग्री में दाखिया लिया। पढाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक मल्टी नेशनल कंपनी में कंपनी में सेल्समैन की नौकरी की। नौकरी में उनका मन नहीं लगता था।
अमेरिका के 400 अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल
जानकारी के अनुसार आज विंस मैकमेहन की संपत्ति अरबों में है। एक रिपोर्ट के अनुसार वह साल 2019 में अमेरिका के 400 अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल थे। विंस मैकमेहन की बेटी स्टेफ़नी भी उनके काम में हाथ बंटाती हैं। स्टेफनी ने रेसलर पॉल लेवेस्क उर्फ ट्रिपल एच से शादी की है। साल 1968 में पिता की उम्र और अपने पुराने पेशन को पुरा करने विंस अपने पिता के काम में वापस लौटे। उन्होंने फुल टाइम रेसलिंग शो में कमेंटेटर का काम करना शुरू किया। उन्होंने अपने पिता की कंपनी कैपिटल रेसलिंग फेडरेशन में काफी चेंजेस किए। इसके बाद साल 1970 में अपने पिता की कंपनी को पूरी तरह टेकओवर कर लिया। उन्होंने रेसिलंग के कई शो शुरू किए और खुद भी रेसिलंग की।
ये भी पढ़ें: WWE की स्टाइल में आजम खान के ऊपर कूदे बाबर आजम, VIDEO हुआ वायरल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.