TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

ये है दुनिया का सबसे ताकतवर लड़का, 5 साल में ही तोड़ दिए थे कई रिकॉर्ड्स

world’s strongest child Giuliano Stroe: दुनिया का सबसे ताकतवर बच्चा अब 19 साल का युवक हो चुका है। एक बार फिर से उसकी तस्वीर सामने आई है, जिसमें उसने साबित किया है कि वह अभी भी अपनी उम्र के लड़कों में दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स है। बात हो रही इटली में जन्मे गिउलिआनो स्ट्रो की। […]

world's strongest boy
world’s strongest child Giuliano Stroe: दुनिया का सबसे ताकतवर बच्चा अब 19 साल का युवक हो चुका है। एक बार फिर से उसकी तस्वीर सामने आई है, जिसमें उसने साबित किया है कि वह अभी भी अपनी उम्र के लड़कों में दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स है। बात हो रही इटली में जन्मे गिउलिआनो स्ट्रो की। गिउलिआनो ने 5 साल की उम्र में सबसे ज्यादा पुश-अप्स करने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

अनोखी ताकत के लिए मशहूर

एक साल पहले 2009 में गिउलिआनो ने अपने पैरों के बीच एक भारी गेंद के साथ सबसे तेज दस मीटर की हैंड वॉक हासिल की थी। युवा एथलीट और उनके भाई क्लाउडियो की अनोखी ताकत के कारण दोनों की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। [caption id="attachment_333595" align="alignnone" ] world's strongest boy[/caption]

पिता के साथ 2 साल की उम्र से शुरू की ट्रेनिंग

गिउलिआनो ने अपने पिता के साथ जिम में ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। उस वक्त वे सिर्फ 2 साल के थे। 2009 में उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया के सबसे मजबूत बच्चे के रूप में खिताब दिया था। गिउलिआनो 90 डिग्री पुशअप के लिए रिकॉर्ड बना चुके हैं। वह अब मुक्केबाजी पर पूरा फोकस कर रहे हैं।

डॉक्टरों ने गठीले बदन का बताया राज

डॉक्टरों ने संकेत दिया है कि बचपन में उन्होंने जो जिम की ट्रेनिंग ली, उससे उनकी मांसपेशियों और हड्डियों के विकास में समस्याएं पैदा हुईं। हालांकि गिउलिआनो का कहना है कि उनके शारीरिक विकास पर किसी भी प्रभाव ने उन्हें अपने खेल जीवन का अधिकतम आनंद लेने से नहीं रोका है। यह भी पढ़ें: समुद्र में मिला डरावना सोने का अंडा, जानें क्या बोले वैज्ञानिक?


Topics:

---विज्ञापन---