World News: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के हमले में 42 मालियन सैनिकों की मौत, 22 घायल
Agniveer Recruitment 2023
नई दिल्ली: एक आतंकवादी हमले में अफ्रीकी देश माली के 42 सैनिक मारे गए हैं। माली की सरकार ने बुधवार को इस हमले के लिए इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार को टेसिट शहर के पास हुए एक हमले में 42 मालियन सैनिक मारे गए और 22 घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार यह मालियन सेना पर हाल के वर्षों में हुए सबसे घातक हमलों में से एक था, जो पश्चिम अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में फैले आतंकवादी समूहों द्वारा एक दशक से लंबे समय से विद्रोह से जूझ रही है।
माली सरकार ने एक बयान जारी कर कहा, "टेसिट की मालियन सेना इकाइयों ने सशस्त्र आतंकवादी समूहों को करारा जवाब दिया है, जो संभवतः ग्रेटर सहारा (आईएसजीएस) में इस्लामिक स्टेट से की तरफ से हुआ है। इसके लिए ड्रोन, विस्फोटक, कार बम और तोपखाने का खास उपयोग किया गया।"
जानकारी के मुताबिक इस हमले में के दौरान कई घंटों की भारी लड़ाई के दौरान सैनिकों ने 37 लड़ाकों को मार गिराया। सेना ने पहले कहा था कि हमले में 17 सैनिक मारे गए थे और नौ लापता हो गए थे।
माली पर एक सैन्य जुंटा का शासन है जिसने 2020 में लोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ फेंका, जो आंशिक रूप से हिंसा पर लगाम लगाने में नाकाम रही थी। लेकिन तख्तापलट के बावजूद देश में इस तरह के हमले आम बने हुए हैं। बता दें कि इससे पहले अल कायदा के एक सहयोगी ने जुलाई के अंत में देश के मुख्य सैन्य अड्डे पर हमले का दावा किया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.