पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में किसने कराया बम धमाका, इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी
नई दिल्ली: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती विस्फोट में 53 लोगों की मौत हो गई। धमाके के बाद अब इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है। अल जज़ीरा के अनुसार, इस्लामिक स्टेट समूह ने सोमवार को पाकिस्तान में बाजौर आत्मघाती विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली, जिसमें 23 बच्चों सहित 54 लोग मारे गए।
रविवार को पाकिस्तान के सीमावर्ती जिले बाजौर में एक चुनावी रैली को निशाना बनाकर हमला किया गया जिसमें लगभग 200 लोग घायल हो गए। अल जज़ीरा के अनुसार, सशस्त्र समूह की समाचार शाखा अमाक ने एक बयान में कहा, "इस्लामिक स्टेट के एक आत्मघाती हमलावर ने खार शहर में भीड़ के बीच में अपने विस्फोटक जैकेट में विस्फोट कर दिया।"
कट्टरपंथी राजनेता फजलुर रहमान के नेतृत्व वाली एक महत्वपूर्ण सरकारी गठबंधन सहयोगी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) पार्टी के लगभग 400 सदस्य भाषण शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तभी एक हमलावर ने मंच के पास विस्फोटकों से भरी जैकेट में विस्फोट कर दिया। यह सभा एक बाजार के पास एक विशाल तंबू के नीचे आयोजित की गई थी, लेकिन रहमान ने नहीं जाने का फैसला किया।
अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, रहमान पहले भी 2011 और 2014 में राजनीतिक रैलियों में हुए कम से कम दो विस्फोटों से बच चुका है। पुलिस ने सोमवार को बाजौर के सबसे बड़े शहर खार के एक अस्पताल में कुछ घायलों से गवाही ली। प्रांतीय सूचना मंत्री फ़िरोज़ जमाल ने कहा कि पुलिस "इस हमले की सभी पहलुओं से जाँच कर रही है।"
पुलिस के अनुसार, विस्फोट पर पहली सूचना रिपोर्ट सोमवार को काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट में दर्ज की गई थी, क्योंकि प्रारंभिक जांच से संकेत मिला था कि आत्मघाती हमले के लिए आतंकवादी समूह आईएसआईएस जिम्मेदार था।
आत्मघाती हमलावर ने तब विस्फोट किया जब जेयूआई-एफ के सदस्य और समर्थक अफगानिस्तान की सीमा के पास खार शहर में एकत्र हुए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.