Russia Ukraine War: रूस ने गुरुवार देर रात यूक्रेन पर हमला किया. इस हमले में रूस ने अपनी अत्याधुनिक नई हाइपरसोनिक 'ओरेश्निक मिसाइल' का इस्तेमाल किया. इस हमले की पुष्टि रूसी रक्षा मंत्रालय ने की है. हमले के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को एक बयान भी जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि 'रुसी सशस्त्र बलों ने उच्च-सटीकता वाले लंबी दूरी के जमीनी और समुद्री हथियारों से हमला किया. इस हमले में ओरेश्निक मोबाइल मीडियम-रेंज मिसाइल सिस्टम भी शामिल था.'
रूस ने अभी इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि ओरेश्रिक मिसाइल ने यूक्रेन में किस जगह को अपना निशाना बनाया है.
---विज्ञापन---
क्या है ओरेश्निक मिसाइल?
ओरेश्निक (Oreshnik) मिसाइल रूस द्वारा बनाई गई एक नई मध्यम-दूरी की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) है. इस मिसाइल की खास बात है इसकी हाइपरसोनिक स्पीड. ये मिसाइल ध्वनि की गति से 10 गुना (Mach 10) से भी ज्यादा तेज गति से चल सकती है, जो लगभग 12,000 से 13,000 हजार किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी मारक क्षमता लगभग 3,000 से 5,500 किलोमीटर है. जिसका मतलब है कि ये मिसाइल बहुत ही कम समय में पूरे यूरोप तक पहुंच सकती है और हमला कर सकती है. बता दें कि रूसी भाषा में ओरेश्निक का अर्थ होता है हेजल ट्री (Hazel Tree).
---विज्ञापन---
रूस की ओरेश्निक मिसाइल MIRV (Multi Independently Targetable Re-entry Vehicles) तकनीक से लैस है. वहीं, एक ही मिसाइल हवा में अलग होकर कई ठिकानों पर एक साथ हमला करने में सक्षम है. इस मिसाइल के जरिए परमाणु और विस्फोटक हथियार दोनों ले जाने में भी सक्षम है. यानी यह मिसाइल परमाणु विस्फोट भी करा सकती है.
ओरेश्निक मिसाइल से हुआ हमला- वोलोडिमिर जेलेंस्की
यूक्रेन पर रूस द्वारा हुए हमले के बाद राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा, 'कीव और उसके आस-पास के इलाके में, रूस के बड़े हमले के बाद के हालात से अभी भी निपटा जा रहा है. सभी जरूरी सेवाएं तैनात कर दी गई हैं. 20 रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है. हमलों के बाद लविव क्षेत्र और हमारे देश के दूसरे क्षेत्रों में भी रिकवरी ऑपरेशन जारी हैं. राजधानी में चार लोग मारे गए हैं. इनमें एक एम्बुलेंस क्रू मेंबर भी शामिल है. मैं उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. दर्जनों लोग घायल हुए हैं. एक रिहायशी इमारत पर दूसरा हमला भी हुआ – ठीक उसी समय जब पहले हमले के बाद फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स मदद पहुंचा रहे थे.
जेलेंस्की ने आगे कहा, कुल मिलाकर, कल रात 242 ड्रोन थे. एनर्जी सुविधाओं और आम लोगों के इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाते हुए 13 बैलिस्टिक मिसाइलें, एक ओरेश्निक मीडियम-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल, साथ ही 22 क्रूज मिसाइलें भी थीं. यह हमला ठीक उस समय हुआ जब बहुत ज़्यादा ठंड पड़ रही थी. इसका मकसद सीधे आम लोगों की सामान्य जिंदगी को निशाना बनाना था.