अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव: भारतीय मूल का कैंडिडेट है दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की पसंद
Elon Musk supported Vivek Ramaswamy in US Presidential Election 2024
Elon Musk Supported Vivek Ramaswamy in US Presidential Election : टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार विवेक रामास्वामी को सपोर्ट किया है। विवेक रिपब्लिकन पार्टी की ओर से प्रत्याशी हैं। मस्क ने कहा कि जैसा अनुमानों में बताया जा रहा है विवेक का प्रदर्शन उससे कहीं बेहतर होगा।
एलन मस्क ने रविवार को आयोवा के रिप्रेजेंटेटिव स्टीवन होल्ट के एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए एक इंटरव्यू का वीडियो पर कमेंट किया था। इसमें होल्ट यह कहते नजर आ रहे हैं कि विवेक रामास्वामी चुनावी दौड़ में काफी पीछे हैं। इस पर मस्क ने लिखा, मेरा मानना यह है कि जब मतगणना होगी तब विवेक का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं बेहतर देखने को मिलेगा।
रामास्वामी पर भरोसा करते हैं एलन मस्क
एक्स पर ही एक यूजर ने लिखा कि मैं मानता हूं कि विवेक रामास्वामी दुनिया को चौंकाने जा रहे हैं। यह देश के लिए एक बहुत बड़ी जीत होगी। मस्क ने इसके जवाब में कहा कि मुझे लगता है कि आप सही हैं। एक यूजर ने जब पूछा कि क्या आप विवेक रामास्वामी पर भरोसा करते हैं तो एलन मस्क ने इसके जवाह में भी 'हां' लिखा। बता दें कि एक्स भी मस्क का ही है।
ट्रंप ने की विवेक रामास्वामी की आलोचना
बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि विवेक रामास्वामी अमेरिका को बदल पाने वाले (MAGA) नहीं हैं। ट्रंप ने लोगों से विवेक के 'झांसे' में न आने की अपील करते हुए कहा था कि विवेक को दिया गया हर वोट 'दूसरे पक्ष' को फायदा पहुंचाएगा होगा। इससे पहले विवेक रामास्वामी ने अपनी कैंपेन में टीशर्ट बांटी थीं जिनपर 'सेव ट्रंप, वोट विवेक' लिखा हुआ था।
ये भी पढ़ें: IMF ने दी चेतावनी, AI छीन लेगा 40% नौकरियां
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान से सामने आए डरा देने वाले आंकड़े
ये भी पढ़ें: US में दो भारतीय छात्रों की संदिग्ध हालत में मौत
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.