TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Viral Video:अमेरिका में भयावह हीटवेव, चलते-चलते सड़क पर गिर पड़ा घोड़ा

नई दिल्ली: अमेरिका में बड़े पैमाने पर झुलसाने वाली भीषण गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी से इंसान से लेकर जानवर तक परेशान हैं। गर्मी के कारण न्यूयॉर्क शहर में प्रतिष्ठित गाड़ी घोड़ा सड़क पर गिर गया। यह घटना बुधवार को हुई। घोड़ा सड़क पर गिर गया, जिसके बाद लोगों उसे काफी समय तक देखते […]

नई दिल्ली: अमेरिका में बड़े पैमाने पर झुलसाने वाली भीषण गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी से इंसान से लेकर जानवर तक परेशान हैं। गर्मी के कारण न्यूयॉर्क शहर में प्रतिष्ठित गाड़ी घोड़ा सड़क पर गिर गया। यह घटना बुधवार को हुई। घोड़ा सड़क पर गिर गया, जिसके बाद लोगों उसे काफी समय तक देखते रहे। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। पीपल पत्रिका के अनुसार, न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) की घुड़सवार इकाई घटना की जानकारी देने के बाद पहुंची। एक वीडियो में दो अधिकारी जानवर को ठंडा करने के लिए उस पर पानी छिड़कने के लिए नली के पाइप का उपयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एनवाईपीडी ने कहा कि जानवर "संकट में सड़क के बीच में पड़ा था"। जिस सड़क पर यह घटना हुई थी, वहां मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि जब घोड़ा शुरू में जमीन पर झुक गया, तो गाड़ी चालक उसे वापस खड़े होने के प्रयास में अपनी लगाम से मारते हुए देखा गया। भीषण गर्मी से परेशान होकर घोड़े ने आखिरकार डामर पर अपना सिर रख दिया जिसके बाद चालक ने उसे गाड़ी से उतार दिया। इस घटना के बाद कई पशु कल्याण संगठनों ने गाड़ी के घोड़े के दुरुपयोग को समाप्त करने का आह्वान किया। पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने ट्विटर पर कहा, "घोड़े बड़े शहरों में नहीं होते हैं, जहां उन्हें कारों, इंसानों, मौसम और बहुत कुछ के कारण लगातार खतरे में डाला जाता है।"


Topics:

---विज्ञापन---