पूर्ण शटडाउन की कगार पर अमेरिका, जानें 1 अक्टूबर से यूएस में क्या हो सकता है ?
US Total Shutdown : अमेरिका एकबार फिर पूर्ण शटडाउन की कगार पर खड़ा है। अमेरिकी कांग्रेस में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच विवाद के खर्च बिल पारित होने की संभावना नहीं दिख रही है। अगर ऐसे होता है तो 1 अक्टूबर से यूएस में शटडाउन जैसे हालात हो जाएंगे। इसका असर अमेरिकी ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया पर पड़ सकता है।
30 सितंबर को समाप्त हो रहा है मौजूदा वित्तीय साल
दरअसल अमेरिका में संघीय वित्तीय वर्ष 30 सितंबर समाप्त होता है और 1 अक्टूबर से नया वित्तीय वित्तीय वर्ष शुरू होने जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस से 1 अक्टूबर 2024 से सरकार को पैसे की जरूर होगी। लेकिन कांग्रेस में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच तकरार के कारण खर्च बिल पारित होने की संभावना कम दिख रही है। ऐसे में अमेरिकी कांग्रेस और बिडेन प्रशासन के पास पूर्ण सरकारी शटडाउन से बचने के लिए 30 सितंबर तक का ही समय है।
US क्या होता है पूर्ण शटडाउन
अमेरिका में शटडाउन स्थिति उस वक्त होती है जब सरकारी कामकाज और एजेंसियों को चलाने के लिए पर्याप्त फंडिंग नहीं होता है। इस दौरान अधिकतर सेवाएं बंद हो जाती है और लोगों को छुट्टियों पर भेज दिया जाता है। लोगों की जरूरतों से जुड़े कई डिपार्मेट बंद हो जाते हैं। इससे आम आदमी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इंमरजेंसी सेवाओं को शटडाउन से बाहर रखा जाता है।
यह भी पढ़ें- G20 Summit पर पाकिस्तान में सियासत, PAK के पूर्व PM नवाज शरीफ का सामने आया शेख चिल्ली, वाला सपना, देखें Video
2018 में चला था सबसे लंबा 34 दिनों का शटडाउन
ऐसे में अगर ये लंबे समय तक जारी रहा तो इसका नाकारात्मक प्रभाव अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया पर पड़ना लाजिमी है। आपको बता दें कि 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और हाउस डेमोक्रेट्स के बीच मतभेद के कारण 34 दिनों तक शटडाउन चला था जो अमेरिकी इतिहास का अबतक का सबसे लंबा शटडाउन है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.