US Presidential Election 2024: भारतीय मूल की निक्की हेली अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगी। मंगलवार को उन्होंने एक वीडियो जारी कर इस बात का ऐलान किया है। हेली रिपब्लिकन नेता हैं और दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर हैं।
हेली ने एक वीडियो के जरिए राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, “मैं निक्की हेली हूं, और मैं राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल हूं.”। आगे हेली ने कहा, "मैंने कभी कोई चुनाव नहीं हारा है, और मैं ये भी नहीं हारुंगी."
और पढ़िए –Spy Balloon Row: ‘फिर कभी ये नहीं होना चाहिए…’, अमेरिका ने चीन को दी चेतावनी5 नवंबर 2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव होंगे
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले महीनों में फ़्लोरिडा सरकार के रॉन डेसेंटिस, पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस, पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और दक्षिण कैरोलिना के सेन टिम स्कॉट अपनी दावेदारी की घोषणा कर सकते हैं। बता दें अमेरिका में 5 नवंबर, 2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव होंगे।
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें