Donald Trump Will Sign 200 Orders: डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन जाएंगे। वे वाशिंगटन DC में आयोजित भव्य समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं आज शपथ ग्रहण करके राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रम्प पहले ही दिन 200 से अधिक कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे, जिनमें बॉर्डर सिक्योरिटी, एनर्जी, लिविंग कॉस्ट और संघीय सरकार में DEI कार्यक्रमों पर फोकस रहेगा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज नेशनल बॉर्डर इमरजेंसी की घोषणा भी करेंगे। अमेरिकी सेना और आंतरिक सुरक्षा को दक्षिणी सीमा की सुरक्षा करने का निर्देश देंगे। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि शपथ लेते ही ट्रंप 200 से ज्यादा कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे। राष्ट्रपति कार्यकारी आदेशों और कार्रवाइयों का प्रोसिजर शुरू करेंगे, जो अमेरिकी सरकार की वर्किंग में मूलभूत सुधार लाएंगे।
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप लेंगे यह बड़े फैसले
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प की पहले दिन की कार्रवाइयों में राष्ट्रीय सीमा आपातकाल की घोषणा करना, अमेरिकी सेना और होमलैंड सुरक्षा विभाग को दक्षिणी सीमा को सुरक्षित करने का निर्देश देना, अमेरिका में सक्रिय आपराधिक गिरोहों को नष्ट करना शामिल है और यह राष्ट्रपति ट्रंप की प्राथमिकता भी रहेगी। ट्रम्प सभी अवैध प्रवासियों के लिए सीमा बंद करने की घोषणा करेंगे।
वह आपराधिक गिरोहों को खत्म करने के लिए FBI, ICE, CEA और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ टास्क फोर्स का गठन करेंगे। ट्रम्प विदेशी आतंकवादी संगठन भी घोषित करेंगे, जिससे मातृभूमि की सुरक्षा के मिशन को मजबूत करने के लिए नया मार्ग प्रशस्त होगा। ट्रंप 'मेक्सिको में ही रहें' और 'पकड़ो तथा छोड़ो' की नीतियों को फिर से लागू करेंगे। सेना को सीमा पर दीवार बनाने का काम जारी रखने का निर्देश देंगे।
यह भी पढ़ें:100 लोग सोने की खदान में जिंदा दफन, भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर मौत, दक्षिण अफ्रीका की Gold Mine में हादसा
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप अवैध प्रवासियों की एंट्री को रोकने के लिए लोगों को आपातकालीन शक्तियां प्रदान करेंगे, ताकि वे अपने देशों में शीघ्र वापस लौट सकें। ऊर्जा के मामले में बात करें तो ट्रंप अलास्का के एनर्जी सेक्टर को फ्री करेंगे और अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देंगे। अपने कार्यकाल के पहले दिन ही ट्रंप हंटर बिडेन लैपटॉप मुद्दे से जुड़े 51 नेशनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स को मिली सुरक्षा को निलंबित करने के लिए त्वरित कदम उठाएंगे। वह अमेरिका की खाड़ी जैसे ऐतिहासिक स्थानों का नाम बदल देंगे। इसके अलावा कई ऐसे काम हैं, जो ट्रंप राष्ट्रपति बनते ही करेंगे।
यह भी पढ़ें:Video: 1.53 लाख बेघर, हर तरफ मची तबाही; 7 दिन बाद भी क्यों नहीं बुझ रही लॉस एंजिलिस की आग?