TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

युद्ध के लिए कितना तैयार है अमेरिका, ट्रंप ने ईरान के करीब क्या-क्या तैनात करवाया?

Iran- America Tension: ईरान के नजदीक अमेरिका ने बड़ा सैन्य जमावड़ा कर दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे बड़ा आर्माडा बताते हुए कई युद्धपोत, एयरक्राफ्ट कैरियर और लड़ाकू विमानों की तैनाती की है. इस कदम से मिडिल ईस्ट में तनाव और गहरा गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका ईरान पर दबाव बनाकर उसे बातचीत के लिए मजबूर करना चाहता है.

Credit: Social Media

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा. अमेरिका अपनी ताकत दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा. ट्रंप सरकार ईरान को ये दिखाना चाहती है कि वो उसे चुटकी बजाते ही मसल सकती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के नजदीक अपनी सबसे बड़ी सैन्य ताकत भेजी है, जिसे उन्होंने खुद बड़ा आर्माडा कहा है. इस सैन्य मुहिम का मकसद तेहरान पर दबाव बनाना और उसे बातचीत के लिए मजबूर करना बताया जा रहा है. ट्रंप के इस कदम के बाद पूरी दुनिया की नजर मिडिल ईस्ट पर टिकी हुई है.

अमेरिका ने USS अब्राहम लिंकन किया तैनात

अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अपने कई बड़े युद्धपोत, एयरक्राफ्ट कैरियर, लड़ाकू विमान और ड्रोन तैनात किये हैं. इसमें USS अब्राहम लिंकन एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप भी शामिल है, जो अपने साथ कई युद्धपोतों और फाइटर जैट्स के साथ ईरान के पास पहुंच चुका है. ये शक्तिशाली ग्रुप फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर और मिसाइलों से लैस है. USS अब्राहम लिंकन अमेरिकी नौसेना का सबसे पावरफुल हथियार है. ये न्यूक्लियर पावर वाला एयरक्राफ्ट कैरियर है. इसके साथ कई घातक जहाज हैं. इस पर कैरियर एयर विंग 9 तैनात हैं, जिसमें छिपकर हमला करने वाले F-35C स्टील्थ फाइटर जेट, मल्टी-रोल फाइटर F/A-18E/F सुपर होर्नेट, EA-18G ग्रोलर, निगरानी और कमांड के लिए E-2D हॉकआई, MH-60 हेलीकॉप्टर शामिल हैं. इसमें टोमाहॉक क्रूज मिसाइल वाले घातक युद्धपोत के साथ करीब 5700 अमेरिकी सैनिक और दर्जनों फाइटर जेट हैं.

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है...

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---