पाकिस्तान को UAE ने दिया बड़ा झटका, POK को बताया भारत का अभिन्न अंग, Watch Video
UAE Deputy PM Released Map
UAE Declared POK Internal Part Of India: पाकिस्तान द्वारा कब्जाए गए पाक अधिकृत कश्मीर में बगावत अपने चरम पर है। वहां की जनता स्थानीय सरकार के खिलाफ लगातार सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। जनता पाकिस्तान की सेना के जुल्मों से परेशान हो चुकी है। इस बीच पाकिस्तान को कभी उसके खास मित्र रहे यूएई से बड़ा झटका मिला है।
खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात ने कहा कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है। यूएई के डिप्टी पीएम सैफ बिन जायद अल नाहयान ने भारत-मध्य एशिया-यूरोप का मानचित्र शेयर करते हुए कहा कि पीओके भारत का ही हिस्सा है। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पीओके को भारत का हिस्सा बताया गया है। इतना ही नहीं इसमें अक्साई चिन भी शामिल है। यूएई के इस कदम को पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
यूएई जम्मू-कश्मीर में निवेश करने वाला पहला देश
बता दें कि यूएई पहले से ही जम्मू कश्मीर में बड़ी मात्रा में निवेश कर रहा है। यूएई की रियल एस्टेट कंपनी श्रीनगर में बन रहे माॅल में बड़ा निवेश कर रही है। कुछ दिनों पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माॅल की आधारशिला रखी थी। एम्मार समूह ने माॅल में 250 करोड़ का निवेश करने का फैसला किया है। इसके साथ ही यूएई जम्मू कश्मीर में निवेश करने वाला पहला देश बन गया है।
पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को लेकर पहले भी मुस्लिम देशों को भ्रमित करता रहा है। जी-20 सम्मेलन से पहले भी पाकिस्तान ने सदस्य देशों को चिट्ठी लिख भारत के खिलाफ मनगढंत आरोप लगाए थे। पाकिस्तान ने कहा कि भारत जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों का हनन कर रहा है। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने कश्मीर में जी-20 बैठकों को लेकर भी आपत्ति जताई थी।
सड़कों पर पीओके की जनता
पीओके के लोग महंगाई, भूखमरी और टैक्स को लेकर पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं। पिछले दिनों पीओके के लोगों ने पाकिस्तान को आजाद कराने की मांग की थी। पीओके लोगों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना यहां की जनता पर अत्याचार कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा बिजली का उत्पादन पीओके में होता है इसके बावजूद यहां के लोगों को महंगी बिजली मिल रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.