TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

‘भारी कीमत चुकाओगे’, ट्रंप की चेतावनी से ईरान में हलचल, प्रदर्शनकारियों को खुला समर्थन

ट्रंप ने ईरान की सत्ता को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अत्याचारियों को भारी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को खुला समर्थन दिया और विरोध जारी रखने का संदेश देकर ईरान की राजनीति में हलचल बढ़ा दी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में जारी भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच एक बड़ा बयान देकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने ईरानी प्रदर्शनकारियों से अपना आंदोलन जारी रखने की अपील करते हुए वादा किया है कि बहुत जल्द उन्हें मदद मिलने वाली है. ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वे ईरान की वर्तमान हुकूमत के साथ किसी भी तरह की बातचीत के पक्ष में नहीं हैं और उन्होंने ईरानी अधिकारियों के साथ होने वाली अपनी सभी प्रस्तावित बैठकें तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी हैं.

ट्रंप की प्रदर्शनकारियों को सलाह

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर किए गए अपने पोस्ट में ट्रंप ने ईरानी नागरिकों को 'ईरानी देशभक्त' कहकर संबोधित किया है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को उकसाते हुए कहा कि वे पीछे न हटें और अपने संस्थानों पर कब्जा कर लें. ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को एक खास हिदायत भी दी है कि वे उन लोगों के नाम और पहचान नोट करके सुरक्षित रखें जो उन पर अत्याचार कर रहे हैं या हत्याओं में शामिल हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसे सभी लोगों को भविष्य में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मादुरो को उठवाया, पनामा को धमकी… अब लैटिन अमेरिका को लेकर क्यों बौखलाए हुए हैं ट्रंप?

---विज्ञापन---

ईरानी अधिकारियों के साथ बैठकें रद्द

ट्रंप ने अपने पोस्ट में कड़ा रुख अपनाते हुए घोषणा की है कि जब तक प्रदर्शनकारियों की बेगुनाह हत्याएं बंद नहीं होतीं, वे ईरानी अधिकारियों से कोई मुलाकात नहीं करेंगे. उन्होंने साफ शब्दों में लिखा, "जब तक प्रदर्शनकारियों की समझ से परे हत्याएं नहीं रुकतीं, मैंने ईरानी अधिकारियों के साथ सभी बैठकें रद्द कर दी हैं". इसके साथ ही उन्होंने "मदद रास्ते में है" (HELP IS ON ITS WAY) लिखकर ईरान की सत्ता को सीधे तौर पर चुनौती दी है, हालांकि यह मदद किस तरह की होगी, इस पर उन्होंने अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.

मिगा (MIGA) का नारा और अमेरिकी राष्ट्रपति का कड़ा रुख

अपने संदेश के अंत में ट्रंप ने 'मिगा' (MIGA - Make Iran Great Again) नारे का इस्तेमाल किया है, जो उनके प्रसिद्ध 'मागा' नारे की तर्ज पर ईरान के लिए बनाया गया है. वाशिंगटन से आई रिपोर्टों के अनुसार, ट्रंप का यह बयान ईरान में हुकूमत बदलने की दिशा में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति की इस सीधी दखलंदाजी के बाद अब पूरी दुनिया की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि ईरान की सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और क्या अमेरिका वाकई में प्रदर्शनकारियों की सैन्य या कूटनीतिक मदद करने जा रहा है.


Topics:

---विज्ञापन---