TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए पुतिन से मिलेंगे ट्रंप, जेलेंस्की से मुलाकात से पहले फोन पर की थी रूस के राष्ट्रपति से बात

Donald Trump Putin meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ लंबी बातचीत की है. यह बातचीत यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के व्हाइट हाउस में और सैन्य सहायता मांगने आने से ठीक एक दिन पहले हुई है.

डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन

Donald Trump Putin meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ लंबी बातचीत की है. यह बातचीत यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के व्हाइट हाउस में और सैन्य सहायता मांगने आने से ठीक एक दिन पहले हुई है. वहीं बाद में जानकारी दी गई कि यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप पुतिन से मिलेंगे.

सोशल प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप ने किया पोस्ट

चर्चा के दौरान ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि "बातचीत जारी है, लंबी है, और मैं और राष्ट्रपति पुतिन बातचीत के अंत में इसकी विषय-वस्तु की जानकारी देंगे." वहीं
उम्मीद जताई जा रही है कि जेलेंस्की ट्रंप पर लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलों सहित उन्नत हथियारों के लिए दबाव डालेंगे. जिससे मॉस्को और रूस के अन्य प्रमुख शहर यूक्रेन की मारक क्षमता में आ जाएंगे. ट्रंप ने संकेत दिया है कि अगर पुतिन बातचीत की मेज पर आने से इनकार करते रहे तो वह आपूर्ति को मंजूरी दे सकते हैं. वहीं बातचीत के बाद एक और पोस्ट करते हुए कहा कि वह 'अपमानजनक' यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए पुतिन से मिलेंगे.

---विज्ञापन---

ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ होने वाली बैठक से पहले यह बयान दिया है. दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच यह मुलाकात अमेरिकी टॉमहॉक्स मिसाइलों की खरीद के मुद्दे पर होने वाली है. दरअसल, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की डोनाल्ड ट्रंप पर टॉमहॉक्स मिसाइलों को कीव को बेचने के लिए दबाव बना रहे हैं, जिससे यूक्रेन रूस के साथ जारी अपने संघर्ष में भीतर तक गहरी चोट कर सके. वहीं जेलेंस्की के अनुसार, रूस ने अकेले गुरुवार को रात भर में 300 से ज़्यादा ड्रोन और 37 मिसाइलें दागीं. रूसी सेना ने इस सर्दी में गैस के बुनियादी ढांचे को तेजी से निशाना बनाया है और युद्ध के चौथे वर्ष में प्रवेश करने के साथ ही महत्वपूर्ण ऊर्जा प्रणालियों पर हमला करने का सिलसिला जारी है.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---