Trump Putin Phone Call: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच फोन पर बात हुई, जो करीब ढाई घंटे चली. दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने, अमेरिकी हथियारों की सप्लाई और द्विपक्षीय व्यापार समेत कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. गाजा शांति समझौते के लिए पुतिन ने ट्रंप को बधाई भी दी. वहीं फोन कॉल के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर पुतिन से बातचीत के बारे में बताया.
यूक्रेन कर रहा टोमाहॉक मिसाइलों की मांग
राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन से फोन कॉल पर यूक्रेन संकट को खत्म करने के मुद्दे पर बात हुई. राष्ट्रपति पुतिन ने जंग की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया तो उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्होंने यूक्रेन को टोमाहॉक मिसाइलें दे दीं तो वे युद्ध का रुख पलटकर रख देंगी. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की मिसाइलें मांग रहे हैं और डील करने के लिए वे वाशिंगटन आ चुके हैं. अगर यूक्रेन को टोमाहॉक मिसाइलें मिलीं तो अमेरिका और रूस के संबंधों पर भी असर पड़ेगा, क्योंकि यह जानता हूं कि मिसाइलों के लेन-देन की बात सुनकर ही पुतिन बात कर रहे हैं.
---विज्ञापन---
हंगरी में होगा दूसरा शांति शिखर सम्मेलन
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन संकट को खत्म करने के लिए वे अगले 15 दिन रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे. अलास्का के बाद दूसरा यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन हंगरी के बुडापेस्ट में होगा. हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन ने ट्रंप-पुतिन की यूक्रेन शांति वार्ता की मेजबानी करने के मौके का स्वागत किया और अपने देश हंगरी को शांति का द्वीप कहा. वहीं अगले 7 दिन के अंदर रूस-अमेरिका के विदेश मंत्रियों मार्को रुबियो और सर्जेई लावरोव के बीच हाई लेवल मीटिंग होगी. बता दें कि अलास्का में ट्रंप-पुतिन की मुलाकात का कोई नतीजा नहीं निकला था.
---विज्ञापन---
8 युद्ध रुकवाने का दावा फिर से दोहराया
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अभी तक 8 युद्ध रुकवा चुका हूं और 9वां युद्ध रुकवाने का प्रयास कर रहा हूं. अगले 2 हफ्ते में प्रयासों का परिणाम नजर आ जाएगा. पहले मार्को रुबियो अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव से मिलेंगे और फिर हंगरी में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करुंगा. दोनों मिलकर यूक्रेन के लिए कोई फैसला लेंगे. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी इस बीच मुलाकात होगी, जिन्हें राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर हुई बातचीत के बारे में बताऊंगा. अभी दोनों के संबंध बेहद खराब हैं, भविष्य में संबंध काफी अच्छे भी हो सकते हैं. वक्त के साथ कब क्या हो जाए, किसे पता है.