TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

चीन का सबसे अमीर व्यक्ति कौन? टिकटॉक से क्या है कनेक्शन

Zhang Yiming Networth : कई देशों में सोशल मीडिया एप टिकटॉक काफी फेसम है तो कई देशों में इस पर बैन भी लगा हुआ है। इस बीच हुरून रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में टिकटॉक के संस्थापक चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बने।

Zhang Yiming Networth
Zhang Yiming Networth : टिकटॉक के फाउंडर झांग यिमिंग चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। टिकटॉक की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से इसकी मूल कंपनी बाइटडांस के सह-संस्थापक की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ। हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट ने अमीर लोगों की एक लिस्ट जारी की, जिसमें झांग यिमिंग 49.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, 41 वर्षीय झांग यिमिंग की संपत्ति 49.3 बिलियन डॉलर है, जो 2023 की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने साल 2021 में बाइटडांस के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन समझा जाता है कि वह फर्म के लगभग 20 प्रतिशत के मालिक हैं। चीन की कई देशों से संबंध खराब होने के बाद भी दुनिया में टिकटॉक सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप में से एक बन गया। यह भी पढ़ें : चीन की जीडीपी को पीछे छोड़ देगी भारत की अर्थव्यवस्था! जॉन चैंबर्स का बड़ा दावा कैसे बढ़ी झांग यिमिंग की संपत्ति? भारत और अमेरिका समेत कई देशों में टिकटॉक एप बैन है। इसके बावजूद पिछले साल बाइटडांस का वैश्विक प्रॉफिट 60 प्रतिशत बढ़ गया, जिससे झांग यिमिंग की व्यक्तिगत संपत्ति में इजाफा हो गया। हुरुन के प्रमुख रूपर्ट हूगेवेरफ ने कहा कि पिछले 26 सालों में झांग यिमिंग ऐसे 18वें व्यक्ति हैं, जिनके सिर पर चीन के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज सजा है। यह भी पढ़ें : केक खाने से पहले हो जाएं सावधान, कहीं आपके मुंह में न आ जाए ‘इंसान का दांत’ तीसरे-चौथे नंबर पर कौन? इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर टेक ग्रुप टेंसेंट के प्रमुख पोनी मा हैं, जिनकी अनुमानित व्यक्तिगत संपत्ति 44.4 बिलियन पाउंड है। पीडीडी होल्डिंग्स के संस्थापक कॉलिन हुआंग पिछले साल तीसरे स्थान पर थे, लेकिन इस साल खिसक कर चौथे स्थान पर पहुंच गए।


Topics:

---विज्ञापन---