TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

ताइवान के पूर्वी तट पर फिर से आया भूकंप, 7.0 रही तीव्रता; 3 दिन में दूसरी बार कांपी धरती

ताइवान के पूर्वी तट पर रात 11 बजे 7.0 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र यिलान काउंटी से 32.3 किमी पूर्व में 72.8 किमी की गहराई पर था. भूकंप के झटके पूरे ताइवान और दक्षिणी जापान के द्वीपों में महसूस किए गए.

ताइवान के पूर्वी तट पर रात 11 बजे 7.0 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र यिलान काउंटी से 32.3 किमी पूर्व में 72.8 किमी की गहराई पर था. भूकंप के झटके पूरे ताइवान और दक्षिणी जापान के द्वीपों में महसूस किए गए.

वहीं, ताइवान के सेंट्रल वेदर एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर 7.0 तीव्रता का यह भूकंप राजधानी ताइपे समेत द्वीप के बड़े हिस्सों में महसूस किया गया. तेज झटकों के चलते कई इलाकों में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए.

---विज्ञापन---

भूकंप स्थानीय समयानुसार रात करीब 11:05 बजे आया. अधिकारियों ने बताया कि इसका केंद्र यिलान शहर के पास उत्तर-पूर्वी तट से दूर स्थित था. भूकंप का केंद्र यिलान काउंटी हॉल से लगभग 32 किलोमीटर पूर्व में दर्ज किया गया है.

---विज्ञापन---

रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप की गहराई करीब 72.8 किलोमीटर थी. विशेषज्ञों का कहना है कि केंद्र की इतनी गहराई में स्थित होने के कारण, भले ही भूकंप की तीव्रता ज्यादा रही हो, लेकिन इससे सतह पर बड़े पैमाने पर नुकसान होने की आशंका कम हो गई.


Topics:

---विज्ञापन---