Sydney Bondi Beach Shooter Profile: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर 2 शूटरों ने 20 मिनट तक मौत का खेल खेला और 16 लाशें बिछा दी. दोंनों शूटरों ने करीब 2000 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 40 लोग घायल हुए. न्यू साउथ वेल्स (NSW) पुलिस ने एक आतंकी को मौके पर ही ढेर कर दिया, वहीं 2 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें लोगों ने खूब पीटा. वहीं एक आतंकी की पहचान नवीद अकरम नामक शख्स के रूप में हुई है.
एक कार से मिले एक्सप्लोसिव डिवाइस
NSW पुलिस कमिश्नर माल लैन्योन ने बताया कि पुलिस ने बोंडी बीच और इसके आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान कैंपबेल परेड में खड़ी एक गाड़ी में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस मिले. मामले की जांच करते हुए अब तक जितनी भी जानकारी और हथियार हाथ लगे हैं, उनके आधार पर गोलीबारी को आतंकी हमला माना गया है और ऑफिशियली आतंकी हमला घोषित भी कर दिया गया है. वहीं दोनों आतंकियों ने खासतौर पर यहूदियों को ही गोलियों का निशाया बनाया.
---विज्ञापन---
8 दिन चलने वाला त्योहार मना रहे थे
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आतंकी हमला स्थानीय समय के अनुसार शाम को करीब 6:30 बजे हुआ. बोंडी बीच पर 8 दिन चलने वाला यहूदी त्योहार हनुक्का मनाया जा रहा था, जिसकी पहली रात थी और करीब 2000 लोग बीच पर जुटे थे, जिन पर गोलियां बरसाई गईं. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने देशवासियों को संबोधित करते हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और यहूदी समुदाय से कहा कि हमारे देश में नफरत, हिंसा और आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है.
---विज्ञापन---