Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

7.6 तीव्रता के तेज भूकंप से हिली जापान की धरती, जारी हुआ सुनामी का अलर्ट

Earthquake in Japan: भूकंप उत्तरी मध्य जापान में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.6 थी। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया है।

Earthquake in Japan tsunami warning: जापान में 7.6 तीव्रता का बहुत तेज भूकंप आया है। इस वजह से सुनामी की चेतावनी जारी जारी की गई है। इस शक्तिशाली भूकंप से धरती में जोरदार कंपन हुई। नए साल के पहले दिन ही भूकंप खतरे की घंटी की तरह है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र रिंग ऑफ फायर में था। सुनामी की चेतावनी के बाद तटीय क्षेत्रों के लोगों से कहा गया है कि वे घरों को खाली कर दें। भूकंप के बाद समुद्र का जलस्तर भी बढ़कर खतरनाक स्तर तक चला गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह भूकंप उत्तरी मध्य जापान में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.6 थी। बताया गया है कि जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में जारी की गई है। ये भी पढ़ें-किस देश की तरफ बढ़ रहा है दिल्ली से भी तीन गुना बड़ा आइसबर्ग? मचेगी भारी तबाही! क्यों आते हैं जापान में ज्यादा भूकंप बता दें कि जापान में बहुत ज्यादा भूकंप आते हैं। इसकी वजह जापान का रिंग ऑफ फायर पर बसा होना है। दुनिया के 90 प्रतिशत भूकंप इसी क्षेत्र में आते हैं। मौसम विभाग से जुड़े जापानी अधिकारियों ने बताया है कि सुनामी की वजह से समुद्र की लहरें 5 मीटर तक ऊंची उठ सकती हैं। इस वजह से लोग जल्द से जल्द उंचाई वाले स्थानों पर चले जाएं। एक रिपोर्ट के मुताबिक होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जांच कर रहा है। वहां की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फुकुशिमा परमाणु संयंत्र पर भी नजर रखी जा रही है। जापान में 2009 में बड़ी सुनामी आने की वजह 9 तीव्रता का भूकंप ही था। इससे भारी तबाही मची थी। ये भी पढ़ें-क्या है ब्लैक होल्स की स्टडी के लिए भेजा गया मिशन XPoSat? जिसे इसरो ने किया लॉन्च


Topics:

---विज्ञापन---