अब छुट्टियां मनाते हुए करें नौकरी, यह देश देने जा रहा बड़ी सुविधा, कैसे करें अप्लाई?
South Korea launches workcation visa for foreigners: नए साल पर दक्षिण कोरिया ने डिजिटल खानाबदोश वीजा(digital nomad visa) लॉन्च किया है। इसे 1 जनवरी से लॉन्च किया गया है। यह 'वर्ककेशन' वीजा है। इस वीजा से विदेशी लोगों को देश का दौरा करते समय काम करने की परमिशन मिलती है। इससे विदेशों के लोग 2 साल तक दक्षिण कोरिया में काम कर सकेंगे। यहां तक कि वे अपने साथ परिवार के सदस्यों को भी रख सकेंगे। इस वीजा के लिए सिर्फ वे ही लोग अप्लाई कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो।
साथ ही वे जहां काम कर रहे हैं वहां कम से कम एक साल हो चुके हों। आवेदन करने वाले की सालाना कमाई 65,860 डॉलर होनी चाहिए। भारतीय करेंसी में यह 54,88,113 रुपये है। जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड है वे इसके लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। वीजा हासिल करने के लिए अपने रोजगार का भी वैरिफिकेशन कराना होगा।
ये भी पढ़ें-Explainer: क्या यूक्रेन-रूस और इजराइल-हमास के बाद अब नॉर्थ और साउथ कोरिया में छिड़ेगी जंग?
क्या मिलेगा फायदा
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरियाई न्याय मंत्रालय ने इसका ऐलान किया है। मंत्रालय ने कहा कि सरकार 1 जनवरी, 2024 को डिजिटल खानाबदोशों के लिए 'वर्ककेशन' वीजा जारी करना शुरू कर देगी। इस वीजा से विदेशियों को एक साल के लिए किसी विदेशी कंपनी के लिए दक्षिण कोरिया से दूर काम करने की अनुमति मिलेगी।
बढ़ाई जा सकती है अवधि
अगर वीजा के लिए तय किया गया एक साल का समय समाप्त हो गया तो इसे एक साल के लिए और बढ़ाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि इस वीजा की सुविधा मिलने से दक्षिण कोरिया में विदेशी लोगों का दूर रहकर काम करना और छुट्टियां मनाना आसान हो जाएगा।
ये भी कर सकते हैं अप्लाई
रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको यात्रा स्वास्थ्य बीमा खरीदने का प्रमाण भी जमा करना होगा। अगर कोई योग्य उम्मीदवार पहले से ही दक्षिण कोरिया में है तो भी वह इस वीजा के लिए अप्लाई कर सकता है। इसके लिए जरूरी है कि वह वीजा नियमों की सभी शर्तों को पूरा करता हो।
ये भी पढ़ें-Hit And Run: ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन से पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें, कई राज्यों में काट रहे बवाल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.