TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

चौंकाने वाली रिपोर्ट; इस देश की 40 फीसदी से अधिक महिलाएं नहीं बन पाएंगी मां

Report On Japanese Women: जापान में एक रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दावा किया गया है कि जापान की 40 प्रतिशत से अधिक महिलाएं कभी मां नहीं बन पाएंगी। जापान के निक्केई अखबार ने एक आगामी सरकारी शोध अनुमान का हवाला देते हुए रिपोर्ट पब्लिश की है। निक्केई के मुताबिक, करीब 42 प्रतिशत […]

सांकेतिक तस्वीर।
Report On Japanese Women: जापान में एक रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दावा किया गया है कि जापान की 40 प्रतिशत से अधिक महिलाएं कभी मां नहीं बन पाएंगी। जापान के निक्केई अखबार ने एक आगामी सरकारी शोध अनुमान का हवाला देते हुए रिपोर्ट पब्लिश की है। निक्केई के मुताबिक, करीब 42 प्रतिशत वयस्क जापानी महिलाएं अपने जीवनकाल में कभी बच्चे पैदा नहीं कर पाएंगी। ये रिपोर्ट जापान के सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के भविष्य के लिए खतरा पैदा कर सकता है। ये भी पढ़ें: क्या नॉर्थ कोरिया कर रहा जंग की तैयारी? ‘तानाशाह’ ने जनरल को हटाया, कहा- वॉर के लिए तैयार रहें जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन एंड सोशल सिक्योरिटी रिसर्च का अनुमान है कि वर्ष 2005 में पैदा हुई 33.4 प्रतिशत महिलाओं को मध्यम परिदृश्य (Moderate Scenario) में बच्चा नहीं हो सकता है। आशावादी मामले (Optimistic Case) में भी ये दर केवल 24.6 प्रतिशत होगी।

'पुरुषों को शादी न करने की संभावनाओं का करना पड़ता है सामना'

दूसरी ओर, निक्केई ने रिसर्च के अनुमान का हवाला देते हुए बताया कि पुरुषों को महिलाओं की तुलना में शादी न करने की अधिक संभावना का सामना करना पड़ता है। साथ ही 18 साल के आधे से अधिक बच्चों के कभी बच्चे न होने की संभावना होती है। बताया गया कि भविष्य के बारे में अनिश्चितता और स्थिर वेतन जैसे कारकों ने युवाओं के शादी करने के फैसले को प्रभावित किया है। ये भी पढ़ें: ‘बेहद खूबसूरत हो, शादीशुदा हो लेकिन, मेरे साथ…’, इलेक्ट्रीशियन ने महिला के लिए छोड़ा प्रपोजल नोट

अमेरिका और यूरोप में भी देखे जा रहे ऐसे रुझान

अमेरिका और यूरोप जैसी अर्थव्यवस्थाओं में इस तरह के रुझान देखे जा रहे हैं और इसके बढ़ने की भी संभावना है। यहां लोग बच्चे पैदा नहीं करना चाहते हैं, बल्कि वे आत्म-संतुष्टि की ओर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी देशों में, 1970 में जन्मी लगभग 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत महिलाओं के कभी बच्चे नहीं हुए। जापान में, 27 प्रतिशत के साथ यह आंकड़ा थोड़ा अधिक है। वहीं, यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी जैसे देशों में ये प्रवृत्ति थोड़ी कम है। क्योंकि यहां कपल को कम से कम एक बच्चे का विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। ये भी पढ़ें: फ्रांस के राष्ट्रपति ने पत्नी संग मनाईं छुट्टियां, वायरल हुईं ग्लैमरस तस्वीरें

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए क्या कर रहा जापान?

जापान भावी माता-पिता के लिए अधिक बेहतर परिस्थितियां बनाने के लिए कार्य-शैली सुधार जैसी पहलों के माध्यम से भी प्रयास कर रहा है। निक्केई ने सामाजिक सुरक्षा विशेषज्ञ के हवाले से हितोत्सुबाशी विश्वविद्यालय के आर्थिक अनुसंधान संस्थान के प्रोफेसर ताकाशी ओशियो ने कहा कि हर क्षेत्र में एक सामाजिक सुरक्षा जाल बनाने पर तत्काल चर्चा की जरूरत है, जिसमें पेंशन, चिकित्सा देखभाल, नर्सिंग देखभाल और रहने की सहायता शामिल है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.