Sheikh Hasina landed Hindon airbase: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देने के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतर गईं हैं। फिलहाल ये नहीं पता है कि वह दिल्ली में ही रुकेंगी या फिर यहां से कहीं और की फ्लाइट पकड़ने वाली हैं। लेकिन उनके एनसीआर में आने के बाद यहां कई इलाकों जहां बांग्लोदशी लोग रहते हैं कि सुरक्षा बढ़ा दी है।
बांग्लादेश दूतावास अभेद्य किले में तब्दील
जानकारी के अनुसार चाणक्यपुरी स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के आसपास दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगाकर यहां प्रवेश और निकास के रास्तों पर चेकिंग बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि दूतावास के आसपास 200 मीटर के दायरे में किसी वाहन को रुकने की अनुमति नहीं है। दूतावास में अंदर बिना जांच और अनुमति के प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।