UK Crime News : किसी से प्यार होना या किसी को पसंद करना कोई गलत बात नहीं है। लेकिन जब यह प्यार सनक में बदल जाए तो हालात बहुत गंभीर हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एक मशहूर मॉडल के साथ। इस मॉडल को लेकर बेहद ऑब्सेस्ड एक सिक्योरिटी गार्ड को उसे किडनैप करने, उसके साथ दुष्कर्म करने और फिर हत्या कर देने की साजिश रचने के लिए जेल भेज दिया गया है। अदालत ने इस शख्स को एक नहीं बल्की तीन उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस रिपोर्ट में जानिए हैरान करने वाला यह पूरा मामला।
'द सन; की एक रिपोर्ट के अनुसार गेविन प्लंब नामक एक शख्स हॉली विलोबी नामक मॉडल को बहुत पसंद करता था। लेकिन यह पसंद केवल प्यार तक सीमित नहीं थी। उसने अपनी कथित फैंटसी हॉली के लिए एक बेहद खतरनाक साजिश रची थी। प्लंब हॉली को क्लोरोफॉर्म का इस्तेमाल कर बेहोश करके किड्नैप करना चाहता था और फिर दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर देना चाहता था। लेकिन, गनीमत रही कि उसकी यह मंशा पूरी नहीं हो पाई और वह इस प्लानिंग को सच बना पाने से पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
कैसे पकड़ा गया प्लंब?
जानकारी के मुताबिक प्लंब की प्लानिंग हॉली को बेहोश करने के बाद उसके हाथ-पैर बांधकर उसे एक सूनसान जगह पर ले जाने की थी जहां कोई उसकी चीखें न सुन पाए। प्लंब से गलती तब हो गई जब उसने एक अंडरकवर पुलिसकर्मी के सामने अपने प्लान की डिटेल्स शेयर कर दीं। उसके खिलाफ तीन आरोप लगाए गए थे और तीनों में उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। हर एक अपराध में कारावास की न्यूनतम अवधि 15 साल तय की गई है। इसके साथ ही गेविन प्लंब का नाम अब आजीवन 'सेक्स ऑफेंडर्स' की लिस्ट में रहेगा।