TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

रूस ने यूक्रेन पर फिर किया हमला, दागे 450 से ज्यादा ड्रोन और 45 मिसाइलें, 7 लोगों की मौत

Russia Ukraine War: रूस की सेना ने यूक्रेन में फिर हवाई हमला किया. ड्रोन और मिसाइलें दागकर यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्टक्चर को तबाह कर दिया. हमले में करीब 7 लोगों ने जान गंवाई है. कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. यूक्रेन की सेना ने हमलों का कड़ा जवाब दिया.

रूस की सेना ने बीती रात यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए.

Russia Air Strike in Ukraine: रूस ने यूक्रेन पर फिर हवाई हमला किया है. बीती रात रूस की सेना ने यूक्रेन पर 450 से ज्यादा ड्रोन और 45 मिसाइलें दागीं. इस एयर स्ट्राइक में 7 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. वहीं यूक्रेन का एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बाद हो गया. कीव, पोल्टावा और खार्किंग शहर में रूस का हमला हुआ. यूक्रेन की सेना ने हवाई हमलों का जवाब दिया और कई ड्रोन-मिसाइलें आसमान में ही नष्ट करने का दावा भी किया.

यूक्रेन के प्रमुख 3 शहरों को पहुंचा नुकसान

मिली जानकारी के अनुसार, रूसी सेना के हमले से यूक्रेन के प्रमुख शहरों को नुकसान पहुंचा है. दनित्रो में अपार्टमेंट बिल्डिंग पर ड्रोन गिरा, जिससे 3 लोगों की मौत हुई और 12 घायल हुए. जापोरिज्जिया में ड्रोन अटैक की चपेट में आने से 3 लोग मारे गए, वहीं खार्किव में एक शख्स की मौत हुई है. यूक्रेन की ऊर्जा मंत्री स्वित्लाना ह्रिनचुक ने पुष्टि की हवाई हमले से एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है, लेकिन इमरजेंसी टीम ने बिजली ग्रिड को स्टेबल कर दिया है, लेकिन इसे पूरी तरह ठीक करने के लिए रोलिंग ब्लैकआउट आवश्यक है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘युद्ध के लिए तैयार रहो’: शांति वार्ता नहीं आई काम, तालिबान ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी; क्या होकर रहेगी War?

---विज्ञापन---

रूस पर प्रतिबंध लगाने की जेलेंस्की की अपील

सरकारी ऊर्जा कंपनी सेंट्रेनेर्गों पर फरवरी 2022 के बाद फिर से हमला हुआ है और इस बार हमले से काफी नुकसान पहुंचा है. कीव और खार्किव में इलेक्ट्रिसिटी प्लांट बंद कर दिए गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस की एयर स्ट्राइक की निंदा करते हुए पश्चिमी देशों से रूस पर प्रतिबंध लगाने को कहा. वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि यह हमला यूक्रेन की वायुसेना के हमलों का जवाब है. यूक्रेन की वायुसेना ने 406 ड्रोन और 9 मिसाइलें आसमान में ही ढेर कीं, लेकिन 52 ड्रोन और 26 मिसाइलें 25 जगहों पर गिरों, जिससे क्रेमेंचुक और होरिश्नी प्लाव्नी में बिजली पूरी तरह से ठप हो गई.


Topics:

---विज्ञापन---