Putin Drives Mercedes: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को क्रीमिया के पुल पर सोमवार को मर्सिडीज की सवारी करते देखा गया। बता दें कि ये वही पुल है जिस पर 8 अक्टूबर को भीषण बमबारी की गई थी। बमबारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। घटना के बाद पुतिन ने बमबारी का आरोप यूक्रेन पर लगाया था। हालांकि यूक्रेन ने बमबारी की जिम्मेदारी नहीं ली थी।
बता दें कि ये पुल रूस के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसी साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले की घोषणा के बाद इसी पुल के जरिए रूस की सेना यूक्रेन तक पहुंची और रूसी सैनिकों को इसी पुल के जरिए रसद और हथियार भी भेजे जाते हैं। पुल पर बमबारी के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन काफी बिफरे थे। उन्होंने आक्रमक रूख अपनाते हुए विस्फोट के बाद यूक्रेन पर हमलों को तेज कर दिया था। और पढ़िए - Video: यूक्रेन पर हमले के बीच ‘ड्राइविंग सीट’ पर पुतिन, बमबारी के महीनों बाद क्रीमिया पुल पर मर्सिडीज चलाते दिखे2018 में पुतिन ने खोला था 19 किलोमीटर लंबा पुल
बता दें कि क्रीमिया पुल करीब 19 किमी लंबा है। इसे 2018 में व्लादिमीर पुतिन द्वारा व्यक्तिगत रूप से खोला गया था। सोमवार को रूस के उप प्रधानमंत्री मराट खुसुलिन के साथ पुतिन मर्सिडीज में इसी पुल पर देखे गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बमबारी के बाद तहस-नहस हो चुके इस पुल की लगातार मरम्मत की जा रही है। निर्माणकार्यों की प्रगति का जायजा लेने ही पुतिन यहां डिप्टी पीएम के साथ पहुंचे थे। क्या असांजे और स्नोडेन को माफ़ कर देना चाहिए? ट्विटर पर एलन मस्क का नया पोल पुतिन ने हाल ही में कहा था कि इस पुल को फिर से खड़ा करने की जरूरत है। इसे अभी थोड़ा नुकसान हुआ है, हमें इसे एक आदर्श स्थिति में लाने की जरूरत है। व्लादिमिर पुतिन भी यूरोप के सबसे बड़े पुल के कुछ हिस्सों के साथ चलकर उन हिस्सों का निरीक्षण किया जो अभी भी जले हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि विस्फोट से सड़क पुल का एक हिस्सा टूट गया था, जिससे केर्च जलडमरूमध्य में अस्थायी रूप से यातायात रुक गया था। विस्फोट ने पड़ोसी दक्षिणी रूस से कब्जा किए गए क्रीमिया प्रायद्वीप की ओर जा रही एक ट्रेन के कई ईंधन टैंकरों को भी नष्ट कर दिया। इसके बाद पुतिन ने असैन्य क्षेत्रों और यूक्रेन के पावर ग्रिड पर हवाई हमलों के जरिए पुल पर हुए विस्फोट का जवाब दिया था। और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें---विज्ञापन---
---विज्ञापन---