Imran Khan Case: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने शुक्रवार को सरकारी डेलीगेशन के साथ बैठक के बाद अपने जमान पार्क वाले घर की तलाशी की अनुमति देने से इंकार कर दिया। इसके बाद इमरान खान ने जमान पार्क से लोगों को संबोधित किया। इमरान ने कहा, 'जेल में डालकर विचाराधारा को कुचला नहीं जा सकता है। मुझे एनआरओ की जरूरत नहीं, पाकिस्तान नहीं छोड़ूंगा। एनआरओ उन लोगों द्वारा लिया जाता है जिनका पैसा विदेश में है।'
इमरान खान ने दावा किया कि पार्टी नेताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई से पार्टी का वोटबैंक ही बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जो कोई भी ऐसा कर रहा है, उसे याद रखना चाहिए कि इससे पार्टी को ही मजबूती मिलेगी। उन्होंने पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब किसी पार्टी का वोटबैंक 70 फीसदी से ज्यादा हो, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन आता है या जाता है।
इमरान का संबोधन टीवी पर नहीं हुआ लाइव
इमरान खान जब बोल रहे थे तो उनका संबोधन टीवी पर लाइव नहीं हुआ। इमरान खान ने सवाल उठाते हुए कहा कि मेरा संबोधन टेलीविजन पर सीधा प्रसारित क्यों नहीं हो रहा है? क्योंकि टेलीविजन प्रसारण पूरी तरह से दर्शकों की संख्या पर आधारित होता है। यह जमान पार्क है जो वर्तमान में सबसे अधिक दर्शकों की संख्या बटोरता है, लेकिन वे इसे प्रसारित नहीं करेंगे। क्या हमने अपने कार्यकाल में कभी इसका सहारा लिया?
पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने आशंका व्यक्त की है कि एंकर इमरान रियाज को हिरासत में बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया था। मुझे डर है कि कहीं वह जिंदा भी न हों।