यहां पानी से भी सस्ती मिलेगी बीयर और वाइन, फैंस के पास 2 बजे तक का टाइम!
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Beer And Wine Cheaper Than Water: बीयर और वाइन के शौकीनों के लिए प्रीमियर लीग के एक क्लब ने खुशखबरी दी है। इस हफ्ते फैंस को एक सौगात मिलेगी। जहां उन्हें बीयर और वाइन पानी से भी कम कीमत में मिलेगी। हालांकि, फैंस के लिए ये ऑफर सिर्फ दोपहर 2 बजे तक ही रहेगा। फुलहम फैंस क्लब ने एक बार फिर क्रेवन कॉटेज में सिर्फ £1 यानी 110 रुपये में शराब बेचने का फैसला लिया है।
पहले भी दिया था ऑफर
बता दें कि फुटबॉल क्लब फुलहम ने सबसे पहले 24 अगस्त को क्रेवन कॉटेज में लीसेस्टर की मेजबानी करने के दौरान इस ऑफर को शुरू किया था। स्टेडियम में अव्यवस्था से बचने के लिए दोपहर 2 बजे से पहले बीयर, पेल एले, गिनीज और वाइन के पिंट सिर्फ 1 पाउंड में बेचे गए। अब उन्होंने पुष्टि कर दी है कि वे वेस्ट हैम की मेजबानी करते समय एक बार फिर इस योजना को चलाएंगे। क्लब ने ये भी कहा है कि स्टैंड मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले ही ओपन हो जाएंगे।
इस तरह बढ़ जाएगी कीमत
इस ऑफर में दोपहर 2 बजे के बाद बीयर की कीमत सामान्य रूप से £5.50 यानी 605 रुपये हो जाएगी, जबकि साइडर, गिनीज और बिटर की कीमत £5 होगी। एक बार जब अर्ली बर्ड ऑफर खत्म हो जाएगा तो वाइन के एक कैन की कीमत 5.30 पाउंड तक पहुंच जाएगी। खास बात यह है कि पहले सॉफ्ट ड्रिंक की कीमत घटाकर सिर्फ 50 पेंस कर दी गई थी। अब एक कप चाय की कीमत 2 पाउंड, कॉफी, हॉट चॉकलेट या बोवरिल की कीमत 2.50 पाउंड रहेगी। इसी के साथ कोक, डाइट कोक, फैंटा या पानी की एक कैन की कीमत 3.50 पाउंड होगी।
ये भी पढ़ें: थर्ड अंपायर ने ‘भगवान’ को दिया था सबसे पहले आउट! फैन्स आज भी नहीं भूले वो मैच
लीसेस्टर के खिलाफ मिली जीत
बता दें कि फुलहम ने सीजन का अपना पहला घरेलू मैच लीसेस्टर के खिलाफ जीता था। इसमें एमिल स्मिथ रोवे और एलेक्स इवोबी के शानदार गोल शामिल रहे। इसके बाद उन्हें मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ हार मिली, जबकि इप्सविच के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ रहा।
ये भी पढ़ें: हॉकी में जीता गोल्ड, क्रिकेट में बनाए 10000 रन, बदकिस्मत खिलाड़ी का आधे दिन में तबाह हो गया इंटरनेशनल करियर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.