प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को अल बराका पैलेस में ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद ने स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने बातचीत की. PM मोदी ने गुरुवार को भारत-ओमान के रिश्तों को गहरा करने में शिक्षा और स्पेस सहयोग की बढ़ती भूमिका पर जोर दिया और ओमान में भारतीय शिक्षा की 50वीं सालगिरह को दोनों देशों के रिश्तों में एक "बड़ा मील का पत्थर" बताया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-ओमान पार्टनरशिप AI सहयोग, डिजिटल लर्निंग, इनोवेशन पार्टनरशिप और एंटरप्रेन्योरशिप एक्सचेंज के जरिए खुद को भविष्य के लिए तैयार कर रही है. उन्होंने युवाओं से बड़े सपने देखने, सीखने की अपील की.
---विज्ञापन---
इस बातचीत में मस्कट में भारतीय समुदाय के बहुत सारे लोग शामिल हुए, जिसमें अलग-अलग भारतीय स्कूलों के 700 से ज्यादा छात्र भी थे. आपको बता दें कि यह साल इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल ओमान में भारतीय स्कूलों की स्थापना के 50 साल पूरे हो रहे हैं.
---विज्ञापन---
पीएम मोदी ने किया इंडिया-ओमान बिजनेस फोरम को संबोधित
इससे पहले, PM मोदी ने इंडिया-ओमान बिजनेस फोरम को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने पिछले 11 सालों में भारत द्वारा शुरू किए गए कई सुधारों के बारे में बताया. CEPA की अहमियत बताते हुए उन्होंने जोर दिया कि इससे पार्टनरशिप में नया भरोसा मिलेगा. PM मोदी ने समिट पर भरोसा जताते हुए कहा कि इससे भारत-ओमान पार्टनरशिप को नई दिशा और रफ्तार मिलेगी और इसे और ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा, ‘पिछले 11 सालों में, भारत ने सिर्फ पॉलिसी ही नहीं बदली हैं, बल्कि भारत ने अपना इकोनॉमिक DNA भी बदल दिया है. इस दौरान उन्होंने कई पहलों पर जोर दिया, जैसे कि इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड और GST.
उन्होंने कहा, ‘GST ने पूरे भारत को एक इंटीग्रेटेड, यूनिफाइड मार्केट में बदल दिया है. इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड ने फाइनेंशियल डिसिप्लिन लाया, इसने ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा दिया और इससे इन्वेस्टर का भरोसा मजबूत हुआ.’
यह भी पढ़ें- ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे गए PM मोदी, प्रधानमंत्री का ये 29वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान
पीएम मोदी को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का मस्कट एयरपोर्ट पर ओमान के डिफेंस मामलों के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर, सैय्यद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. PM मोदी ने ओमान में भारतीयों के जोश की तारीफ करते हुए कहा कि यह दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी रिश्तों को दिखाता है.