TrendingUP T20 League 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Haryana Assembly Election 2024Aaj Ka Rashifal

---विज्ञापन---

Plane Crash से जिंदा लौटे पायलट को अफसोस क्यों? सड़क से टकराया था विमान

Plane Crash in Gloucestershire: ग्लूटरशायर में टू-सीटर विमान से उड़ान भरने वाले पायलट की जान बाल-बाल बची। मंगलवार को उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि पायलट खुद को भाग्यशाली नहीं मानता है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Aug 30, 2024 09:13
Share :

Plane Crash in Gloucestershire: प्लेन क्रैश में अक्सर पायलट की मौत हो जाती है। प्लेन चाहे आसमान में क्रैश हो या जमीन पर मौजूद किसी चीज से टकरा जाए, ज्यादातर मामलों में जान पायलट की भी जाती है। वहीं प्लेन क्रैश के बावजूद जिंदा बचे पायलट खुद के दुनिया का सबसे भाग्यशाली शख्स मानते हैं। मगर एक पायलट की विचारधारा इससे बिल्कुल अलग है। प्लेन क्रैश में बाल-बाल बचे पायलट खुद को लकी नहीं मानते हैं।

सड़क से टकराया विमान

यह कहानी 70 वर्षीय क्रिस्टोफर टूज की है। उनका विमान ग्लूटरशायर में उड़ान भरने के दौरान सड़क से टकरा गया। क्रिस्टोफर उस समय विमान के कॉकपिट में मौजूद थे। मंगलवार की शाम करीब 4 बजे यह हादसा हुआ। हादसा इतना भयानक था कि क्रिस्टोफर का ग्रोब 109बी टू-सीटर विमान के परखच्चे उड़ गए। विमान का एक पंख टूटकर नीचे गिर गया। हालांकि विमान में बैठे क्रिस्टोफर बिल्कुल सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- खतरनाक शानशान टाइफून ने मचाई तबाही, 5 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, 252 Kmph की रफ्तार से चली हवाएं

पायलट ने दिया बयान

वैसे तो क्रिस्टोफर को खुश होना चाहिए लेकिन को दुखी हैं। उनका कहना है कि मैं भाग्यशाली नहीं हूं। अगर उड़ान भरते समय मेरा विमान नीचे ना गिरता, तब मैं खुद को भाग्यशाली समझता। मगर ऐसा नहीं हुआ, मेरा विमान ना सिर्फ नीचे गिरा बल्कि टूट भी गया।

अस्पताल में भर्ती

खबरों की मानें तो क्रिस्टोफर के साथ विमान में एक अन्य शख्स भी मौजूद था। क्रिस्टोफर और उनके को-पायलट को हल्की चोटे आई हैं। दोनों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं जिस सड़क पर उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसे फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। ग्रेट वेस्टर्न एयर एंबुलेंस चैरिटी के अनुसार उनके पैरामैडिक्स हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों जख्मी पायलटों को अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़ें- SpiceJet ने क्यों 150 कर्मियों को जबरन छुट्टी पर भेजा? 3 महीने तक नहीं मिलेगा वेतन

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Aug 30, 2024 09:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version