Delta Airlines Flight Crash: कनाडा के टोरंटो में भयानक विमान हादसा हुआ है। टोरंटो पियर्ससन इंटरनेशन एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट लैंडिंग करते समय क्रैश हो गई। लैंडिंग करते समय अचानक विमान स्किड होकर पलट गया और उसमें आग लग गई। जैसे ही विमान स्किड हुआ और उसमें आग लगी, विकराल लपटें देखकर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। फ्लाइट को स्किड होते देखकर एयरपोर्ट सिक्योरिटी, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
यात्रियों को इमरजेंसी गेट से रेस्क्यू करके निकाला गया। विमान में लगी आग को बुझाया गया। हादसे में करीब 18 पैसेंजर घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि पलटने से विमान के टुकड़े हो गए, लेकिन गनीमत रही कि विमान में धमाका नहीं हुआ। डेल्टा एयरलाइंस की एंडेवर 4819 फ्लाइट CRJ-900 जेट प्लेन में मिनियापोलिस से टोरंटो आ रही थी कि एयरपोर्ट के रनवे पर हादसे का शिकार हो गई। प्लेन में 80 लोग सवार थे। इनमें 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे।
हादसे का वीडियो आया सामने
बता दें कि हादसे के बाद क्रैश हुई फ्लाइट का वीडियो सामने आया, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान रनवे पर पलटा हुआ है। उसमें से काला धुंआ निकल रहा है। चारों तरफ बर्फ है और तूफानी हवाएं चल रही हैं। फायर कर्मी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। विमान का पिछला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो चुका है। पैसेंजरों और क्रू मेंबर्स को इमरजेंसी गेट से निकालकर ले जाया जा रहा है। हादसे का शिकार हुआ विमान मित्सुबिशी CRJ900 था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर N932XJ है। यह विमान 15 साल पुराना विमान था। साल 2013 से डेल्टा एयरलाइंस की फ्लीट में शामिल था, जो हादसे का शिकार हुआ है।