अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. दोनों देशों के बीच 48 घंटों का सीजफायर लागू किया गया था लेकिन पाकिस्तान ने शुक्रवार देर रात अफगान सीमा के अंदर हवाई हमला कर उसका उल्लंघन कर दिया है. तालिबानियों के मुताबिक, पाकिस्तान ने डूरंड रेखा से सटे पक्तिका प्रांत के कई जिलों में एयर स्ट्राइक की. इस हमले में 6 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
हवाई हमले अरगुन और बरमर जिले में हुए
यह हमले ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के बीच सीमा पर विरोध शांत करने के लिए दोहा में वार्ता की तैयारियां चल रही थी. अफगान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने अफगानिस्तान के अरगुन और बरमर जिले में बम गिराए थे. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि विस्फोट इतने तीव्र थे कि कई घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए है.
---विज्ञापन---
तालिबान प्रवक्ता ने दावा किया कि यह हमला नागरिक इलाकों पर किया गया, जहां निर्दोष लोग रहते हैं. तालिबान ने पाकिस्तान पर युद्धविराम तोड़ने और अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. वहीं, अब दोनों देशों की बीच सीजफायर के बाद हुए हमलों पर पूरे दुनिया की नजरें टिकी हुई है.
---विज्ञापन---
टूटा युद्धविराम समझौता
बता दें कि बुधवार को ही दोनों देशों के बीच 48 घंटे का अस्थायी युद्धविराम हुआ था ताकि सीमा पर शांति कायम रहे लेकिन पाकिस्तान के ताजा हमले से यह समझौता टूट गया. वहीं, पाकिस्तान के अनुरोध पर ही दोहा में वार्ता बढ़ाई गई थी. आज दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू होने वाली है. इसके लिए अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री का प्रतिनिधिमंडल भी दोहा जाएगा. पाकिस्तान के सेना प्रमुख पहले ही दोहा पहुंच गए है.
जानकारी के मुताबिक, 11 अक्टूबर को अफगान सेना ने पाकिस्तानी चौकियों पर हमला किया है जिसके बाद दोनों देशों के बीच भीषण झड़प हो गई थी. तालिबान ने दावा किया है कि उन्होंने अब तक 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है जबकि पाकिस्तान की ओर से बताया गया है कि उसके 23 लोग मारे गए हैं. वहीं, पाकिस्तानी सेना का यह भी कहना है कि इस कार्रवाई में 200 से अधिक तालिबान लड़ाके और उनके सहयोगी मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें-'भारत रूस से नहीं खरीदेगा तेल', जेलेंस्की से मिले डोनाल्ड ट्रंप, फिर किया ये दावा