TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बाढ़ राहत में लगा पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर लापता, कमांडर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी सवार

नई दिल्ली: पाकिस्तान सेना का एक विमानन हेलीकॉप्टर जो बलूचिस्तान के लासबेला में बाढ़ राहत अभियान पर था, लापता हो गया है। घटना की पुष्टि पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने सोमवार को की। पाकिस्तान सशस्त्र बल आईएसपीआर के मीडिया विंग ने ट्विटर पर कहा कि हेलीकॉप्टर में बारहवीं कोर के कमांडर जनरल सरफराज अली और अन्य […]

नई दिल्ली: पाकिस्तान सेना का एक विमानन हेलीकॉप्टर जो बलूचिस्तान के लासबेला में बाढ़ राहत अभियान पर था, लापता हो गया है। घटना की पुष्टि पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने सोमवार को की। पाकिस्तान सशस्त्र बल आईएसपीआर के मीडिया विंग ने ट्विटर पर कहा कि हेलीकॉप्टर में बारहवीं कोर के कमांडर जनरल सरफराज अली और अन्य पांच वरिष्ठ सैन्य अधिकारी थे जो बलूचिस्तान में किए जा रहे बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे।   और पढ़िए – पाकिस्तान: मुख्य चुनाव आयुक्त से इस्तीफा मांगने की पीटीआई की मुहीम तेज, इमरान खान ने पार्टी को दिए ये निर्देश   ट्वीट में कहा गया, "पाकिस्तानी सेना का एक विमानन हेलीकॉप्टर जो लासबेला, बलूचिस्तान में बाढ़ राहत अभियान पर था, का एटीसी से संपर्क टूट गया। कमांडर 12 कोर सहित छह लोग सवार थे, जो बलूचिस्तान में बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे।" जबकि कुछ पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क टूट गया और पिछले करीब पांच घंटे से लापता है। हादसे के बाद हेलीकॉप्टर की जांच जारी है। विशेष रूप से, देश के कुछ हिस्सों में जारी बाढ़ के बीच, पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान, सिंध, गिलगित-बाल्टिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के बाढ़ प्रभावित जिलों में बचाव और राहत के प्रयास शुरू किए, जिससे देश भर में हजारों लोग फंसे हुए हैं।   और पढ़िए – फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल रामोस का 94 वर्ष की उम्र में निधन   इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि बलूचिस्तान में "1 जुलाई से 467 प्रतिशत अतिरिक्त अभूतपूर्व बारिश हुई है"। बलूचिस्तान में, हाल ही में हुई बारिश, विशेष रूप से लासबेला, केच, क्वेटा, सिब्बी, खुजदार और कोहलू में अचानक आई बाढ़ से उनतीस जिले प्रभावित हुए हैं।     और पढ़िए -  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें     Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---