SCO-CHS Council Meet: भारत में चार जुलाई को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद (CHS) की 23वीं बैठक होगी। यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इसमें पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ हिस्सा लेंगे। इसका ऐलान शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ को निमंत्रण दिया था। इसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'एससीओ राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक में नेता महत्वपूर्ण वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही एससीओ सदस्य देशों के बीच सहयोग के भविष्य की दिशा तय करेंगे। एससीओ सीएचएस बैठक में इस साल संगठन के नए सदस्य के रूप में ईरान का भी स्वागत किया जाएगा।'
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीएचएस में प्रधान मंत्री की भागीदारी दर्शाती है कि पाकिस्तान क्षेत्रीय सुरक्षा और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण मंच एससीओ को कितना महत्व देता है। एससीओ परंपरा के अनुसार तुर्कमेनिस्तान को भी अध्यक्ष के अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
क्या है SCO?
एससीओ एक प्रभावशाली आर्थिक और सुरक्षा संगठन है। इसका गठन 2001 में चीन के शंघाई में एक शिखर सम्मेलन के रूप में किया गया था। भारत और पाकिस्तान 2017 में इसके स्थायी सदस्य बने थे। 2022 में भारत ने एससीओ की अध्यक्षता संभाली, जो क्षेत्रीय सहयोग में देश की भूमिका और एक एकीकृत पड़ोस की वकालत करने के उसके प्रयास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। भारत ने कुल 134 बैठकों और कार्यक्रमों की मेजबानी की है, जिनमें 14 मंत्री-स्तरीय बैठकें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:Manipur: इस्तीफा नहीं देंगे मुख्यमंत्री बीरेन सिंह, आवास के बाहर समर्थन में जुटीं महिलाएं बोलीं- हमें आप पर भरोसा