Pakistan Earthquake Latest Update: पाकिस्तान में आम चुनाव 2024 की मतगणना के बीच भूकंप के झटके लगे तो लोग दहल गए। शनिवार को पाकिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। रात करीब 11 बजे के करीब अचानक कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। पंखे और दरवाजे हिलने लगे तो लोगों को भूकंप आने का पता लगा।
झटके इतने जोरदार थे कि लोग अपने बच्चों को लेकर घर से बाहर की ओर दौड़े। इतना ही नहीं मतगणना के चलते रात को TV न्यूज चैनल का लाइव शो चल रहा था, जिसमें बैठे पत्रकार और विशेषज्ञों के पैनल ने भी भूकंप के झटके महसूस किए, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
शो में चर्चा कर रहे पत्रकार तक हिल गए थे
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पत्रकार और विशेषज्ञ भूकंप के झटकों से हिल रहे हैं? इस दौरान पत्रकार के मुंह से निकला- अल्लाह राजनीतिक उथल पुथल से भूकंप आ गया, कोई बचाए...जबकि झटके सियासी नहीं, भूकंप के थे। लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके लाहौर-पेशावर से इस्लामाबाद तक महसूस किए गए।
रिश्तेदारों का फोन आया तो उन्होंने सुरक्षित जगह पनाह लेने को कहा। फोन आने पर ही पता चला कि पेशावर में भी भूकंप आया। वहीं पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (PMD) की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र हिंदू कुश एरिया में धरती से काफी नीचे करीब 142 किलोमीटर की गहराई में था।
डर के मारे चिल्लाए लोग, अफरातफरी मची
डॉन न्यूज के पत्रकारों को एक शख्स ने बताया कि स्वात और चित्राल में भूकंप के झटके काफी जोरदार थे। रात का वक्त था और काफी ठंड पड़ रही थी। क्योंकि बाहर चुनावी माहौल सरगर्म था तो डिनर करके सोने की तैयारी थी। अचानक रसोई में बर्तन गिर गए। सोचा बिल्ली होगी, लेकिन जब लाइट बंद हो गई।
लोगों का शोर सुनाई दिया तो पता चला कि भूकंप आया है। लोग चिल्ला रहे थे, भूकंप आया बाहर निकलो। कई इलाकों में कच्चे मकान ध्वस्त होने की खबर भी है। पिछले महीने में भूकंप आया था। चर्चा थी कि 6 की तीव्रता का भूकंप था, जिससे काबुल से लेकर इस्लामाबाद तक लोग और इमारतें हिल गए थे।