पाकिस्तान में फिर से अल्पसंख्यकों पर निशाना, भीड़ ने 5 चर्च और ईसाइयों के घरों को किया आग के हवाले
Pakistan Church Attack
नई दिल्ली: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान में एकबार फिर अल्पसंख्यकों (Pakistan Church Attack) पर निशाना बनाया गया है। यहीं भीड़ ने 5 चर्च और ईसाइयों के घर को निशाना बनया और फिर आग के हवाले कर दिया है। कट्टरपंथियों ने चर्चों पर ये हमला कुरान के कथित अपमान का आरोप लगाकर किया है।
पूरा मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शहर फैसलाबाद का है। यहां कट्टरपंथी समूहों ने बुधवार को ये (Pakistan Church Attack) हमला किया। कट्टरपंथियों इन चर्चों पर ईशनिंदा को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर ये हमला किया। कट्टरपंथियों ने सबसे ईसाइयों के घरों में लूटपाट गई और फिर आग लगा दी गई।
यहां के बिशप मार्शल ने X (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी को साझा करते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
घटना के बाद से इलाके के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग डरे-सहमे हुए हैं और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ ही नहीं बल्कि अहमदिया मुस्लिमों के खिलाफ भी अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती है।
और पढ़िए – देश-दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.