TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

पाकिस्तान में 700 पार हुआ मुर्गा, 20 Kg आटे का भाव तीन हजार रुपए, प्रशासन को तय करनी पड़ी कीमतें

Pakistan Chicken Prices Reaches At Record High Amid Economic crisis: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कंगाली के कगार पर है। इस बीच रविवार को एक और निराश करने वाली खबर सामने आई है।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Oct 29, 2023 22:54
Share :
Pakistan Chicken Price

Pakistan Chicken Prices Reaches At Record High Amid Economic crisis: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कंगाली के कगार पर है। इस बीच रविवार को एक और निराश करने वाली खबर सामने आई है। पाकिस्तान में चिकन मीट की कीमत खुदरा बाजार में 700 पाकिस्तानी रुपए (PKR) प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। कराची में कमिश्नर को चिकन की कीमतें तय करने के लिए अधिसूचना जारी करनी पड़ी है। वहीं 20 किलो आटे का भाव तीन हजार के पार हो गया है।

खुदरा और थोक के भाव तय

एआरवाई न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, कराची में चिकन मीट की कीमत 502 रुपए प्रति किलोग्राम तय की गई है, जबकि पोल्ट्री फॉर्म के लिए चिकन की कीमत पीकेआर 310 प्रति किलोग्राम होगी। इसके अलावा चिकन का थोक मूल्य पीकेआर 318 प्रति किलोग्राम तय किया गया है।

इससे पहले भी फरवरी में कराची में प्रति किलो चिकन मीट की कीमत तेजी से बढ़ी थी और इसे 700 पीकेआर में बेचा जा रहा था।

गरीबों की पहुंच से बाहर हुआ चिकन

बढ़ी महंगाई के कारण मटन और बीफ के बाद चिकन मीट भी मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर हो रहा है। जिंदा मुर्गा की कीमत 500 रुपए प्रति किलो है। बताया जा रहा है कि महंगाई कई पोल्ट्री व्यवसायों के बंद होने के कारण आई है।

इस बीच रावलपिंडी, इस्लामाबाद और कुछ अन्य शहरों में चिकन की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। जहां एक किलोग्राम पोल्ट्री मीट 700-705 रुपए में बेचा जा रहा है। जबकि, देश के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर लाहौर में, चिकन मांस की कीमत 550-600 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच मंडरा रही है।

विश्व बैंक का अनुमान- बढ़ेगी गरीबों की संख्या

उपभोक्ता आटे के संकट से भी जूझ रहे हैं। खुले बाजार में 20 किलोग्राम आटा बैग 2850-3050 रुपए में बेचे जा रहे हैं। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व बैंक ने खाद्य और ऊर्जा की बढ़ती कीमतों, श्रम बाजार की चुनौतियों और बाढ़ से संबंधित नुकसान के कारण पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान पाकिस्तान में गरीबी में वृद्धि की सूचना दी है।

यह भी पढ़ें: Watch Video: ब्राजील के अमेजन फॉरेस्ट में विमान क्रैश, मलबे में लगी भीषण आग, 12 की मौत

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Oct 29, 2023 10:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version