TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

नाइजीरिया के इस्लामिक स्कूल में लगी भीषण आग, 17 बच्चे जिंदा जले; जानें हादसे की वजह

World News in Hindi: नाइजीरिया के एक स्कूल में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है।

World Latest News: नाइजीरिया के उत्तर पश्चिमी इलाके में पड़ते एक इस्लामिक स्कूल में आग लगने से 17 छात्रों की मौत हो गई। कई छात्र गंभीर रूप से झुलस गए हैं। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने घटना की पुष्टि की है। एजेंसी ने कहा कि बुधवार को जम्फारा राज्य के कौरा नमोदा जिले में भीषण आग लग गई। इस दौरान स्कूल में 100 बच्चे मौजूद थे। 17 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आग लगने की वजह का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हो सका है। यह भी पढ़ें:पाकिस्तान में सेना की चेक पोस्ट पर आतंकी हमला, 3 पुलिसकर्मियों की मौत बताया जा रहा है कि स्कूल के अंदर लकड़ियों का ढेर पड़ा था। किसी अज्ञात शख्स ने इसमें आग लगा दी। नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू ने हादसे पर दुख जाहिर किया है। राष्ट्रपति ने कहा कि वे पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। देशभर के स्कूलों को हादसे के बाद बच्चों की सुरक्षा के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। नाइजीरिया में स्कूलों में पहले भी ऐसे हादसे सामने आ चुके हैं।

स्कूलों की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी

पिछली घटनाओं के लिए सरकार ने स्कूलों को लेकर जारी सुरक्षित पहल के तहत सिफारिशों को लागू करने में विफलता को जिम्मेदार ठहराया था, जिसे स्कूलों और छात्रों की सुरक्षा के लिए सरकार ने 2014 में तैयार किया था। प्रेसिडेंट टीनूबू ने अधिकारियों को निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा है। पिछले महीने नाइजीरिया की राजधानी अबुजा के बाहरी इलाके में एक स्कूल में एक विस्फोट हुआ था। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। यह भी पढ़ें- Video: 45 लाख खर्चे, अमेरिका से बर्बाद होकर भारत लौटे; परिजनों का छलका दर्द इसी साल जनवरी में नाइजीरिया के नॉर्थ सेंटर हिस्से में एक गैसोलीन टैंकर में विस्फोट हुआ था, जिसमें 70 लोग मारे गए थे। विस्फोट नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास हुआ था। कुछ लोग जेनरेटर का उपयोग करके एक टैंकर से दूसरे ट्रक में गैसोलीन ट्रांसफर कर रहे थे, अचानक विस्फोट हो गया था।


Topics:

---विज्ञापन---