Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Nepal GenZ Protests: नेपाल किन-किन चीजों के लिए भारत पर निर्भर, हालात बिगड़ने पर कितना पड़ सकता असर?

Nepal GenZ Protests: नेपाल में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे हालातों में भारत और नेपाल के बीच आयात-निर्यात का काम प्रभावित हो सकता है। चलिए जानते हैं भारत से नेपाल क्या-क्या चीजें लेता है।

Nepal GenZ Protests: नेपाल में इस वक्त हालात काबू से बाहर है। यहां बीते दिन जेन-जी युवाओं ने पूरे देश में प्रदर्शन शुरू कर दिया था। ये विरोध सोशल मीडिया पर बैन लगाने वाले फैसले के चलते हो रहा है। इस वक्त वहां के हालात बेकाबू है। देश के तीन प्रमुख मंत्रियों कृषि, स्वास्थ्य और गृह मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, देर रात इस आदेश को वापिस ले लिया गया था और आज कर्फ्यू भी जारी है मगर फिर भी प्रदर्शन चल रहा है।

भारत के बिना नहीं चल पाएगा नेपाल का काम

भारत और नेपाल एक-दूसरे के सबसे करीबी पड़ोसी है। नेपाल प्रमुख तौर पर अपने जन-जीवन के लिए भारत पर निर्भर करता है। ऐसे में जानना जरूरी है कि भारत-नेपाल के बीच कितना और किन-किन चीजों का व्यापार होता है। बता दे कि हालातों को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस समय आयात-निर्यात दोनों में रुकावट आ सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Nepal Protest: कौन है सूडान गुरुंग? जिसकी आवाज पर नेपाल की सड़कों पर उतरे Gen-Z लड़के, हिल गई सरकार

---विज्ञापन---

भारत-नेपाल का व्यापार बड़ा

नेपाल भारत से बिजली खरीदता है। यहां से भारी मात्रा में बिजली की सप्लाई वहां पहुंचती है। भारत से नेपाल के लिए तेल भी भेजा जाता है। इंडियन ऑयल वहां ऑयल सप्लाई के साथ ऑयल डिस्ट्रीब्यूशन का काम भी संभालती है। पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के लिए भी नेपाल भारत पर पूरी तरह से निर्भर रहता है। इतना ही नहीं, दवाएं और ऑटो पार्ट्स के लिए भी नेपाल भारत पर आश्रित है।

आकंड़े क्या कहते हैं?

भारत से नेपाल को भारी मात्रा में सामान जाता है। साल 2024 के आंकड़ों की बात करें तो वहां भारत से नेपाल को 2.19 अरब डॉलर तक के पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात होता है। स्टील आयरन का 700.57 मिलिय डॉलर का व्यापार है। मशीनरी बॉयलर्स, कार समेत अन्य वाहन और उनके टूल्स का निर्यात 352.62 मिलियन डॉलर का व्यापार होता है। इसके साथ-साथ रबर, पेपर और एल्युमिनियम पर भी नेपाल पूरी तरह भारत पर निर्भर करता है।

क्या नेपाल से भारत कुछ खरीदता है?

हालांकि, अधिकांश चीजें भारत से ही नेपाल को जाती है लेकिन कुछ सामान वहां से भी आते हैं जैसे कि इस्पात, फाइबर, लकड़ी का सामान, चायपत्ती और नमक। नेपाल की अर्थव्यवस्था में भारत की भूमिका अहम है। वहां के हजारों लोग भारत में नौकरी करते हैं। इसके साथ-साथ भारत द्वारा नेपाल में चलाए गए कई बड़े प्रोजेक्ट्स में भी नेपाल के लोग काम करते हैं।

ये भी पढ़ें-Nepal Gen-Z Protests: नेपाल के राष्ट्रपति के घर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, तोड़फोड़ की और काटा बवाल


Topics:

---विज्ञापन---