PM Modi in Dubai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को UAE के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इस मंदिर का नाम बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर है। मंदिर परिसर में उनका भव्य स्वागत किया गया। मंदिर के पुजारियों ने उन्हें मंदिर की खासियतों के बारे में बताया। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर अबू धाबी में हैं। इससे पहले उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की।
700 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया
जानकारी के अनुसार यह मंदिर करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इस मंदिर में राजस्थान के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है, जिन पर सुंदर नक्काशी की गई है। यहां मंदिर स्तंभों पर गणेश जी, भगवान श्री राम, हनुमान जी और सीता जी की प्रतिमा उकेरी गई हैं।
मंदिर के दोनों तरफ पवित्र जल बह रहा
पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर में 7 मीनारें बनाई गई हैं। यहां तापमान और भूकंप का पता करने के लिए हाईटेक 300 सेंसर लगाए गए हैं।
मंदिर के दोनों तरफ कृत्रिम गंगा जी और यमुना जी बनाई गई हैं। बताया जा रहा है कि इनमें बह रहा जल भी इंडिया से बड़े-बड़े कंटेनरों में भरकर यहां लाया गया है।
एआई, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर करना होगा काम
मंदिर के उद्घाटन से पहली वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में पीएम मोदी ने कहा कि हमें अपने देश में बदलाव के साथ ग्लोबल गवर्नेंस इंस्टीट्यूशंस में भी सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें विकासशील देशों को बढ़ावा देना होगा। हमें जरूरतमंद देशों की मदद करनी होगी और उभरती हुई चुनौतियों जैसे एआई, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्रिप्टोकरेंसी और साइबर क्राइम के लिए वैश्विक प्रोटोटाइप बनाना होगा।
50 करोड़ लोगों को बैंकिंग से जोड़ा
समिट में पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपने देश में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि भारत में सरकार की विकासशील नीतियों के चलते ही आज 50 करोड़ से अधिक लोग जिनके पास पहले बैंक खाता नहीं था, वे अब बैंकिंग से जुड़ गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सोशल और फाइनेंशियल इंक्लूजन हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है।
ये भी पढ़ें: Ahlan Modi: ‘भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद’, अबू धाबी में पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें