TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

म्यांमार में सेना का नरसंहार; विरोधी गुट के समर्थकों पर बरसाए बम, बच्चों समेत 100 से अधिक लोगों की मौत

Myanmar Air Strike: म्यांमार की सेना ने मंगलवार देर रात एक गांव पर हवाई हमला किया जिसमें बच्चों समेत 100 से अधिक लोग मारे गए। बताया जा रहा है कि हवाई हमले में मारे गए लोग देश के विद्रोही गुट के कार्यालय के उद्घाटन के लिए सागैंग क्षेत्र के कानबालू टाउनशिप में जुटे थे। एक प्रत्यक्षदर्शी […]

Myanmar Air Strike: म्यांमार की सेना ने मंगलवार देर रात एक गांव पर हवाई हमला किया जिसमें बच्चों समेत 100 से अधिक लोग मारे गए। बताया जा रहा है कि हवाई हमले में मारे गए लोग देश के विद्रोही गुट के कार्यालय के उद्घाटन के लिए सागैंग क्षेत्र के कानबालू टाउनशिप में जुटे थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे एक फाइटर जेट ने लगभग 150 लोगों की भीड़ पर सीधे बम गिराए। उन्होंने कहा कि मृतकों में महिलाएं और 20 से 30 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में स्थानीय रूप से गठित सरकार विरोधी सशस्त्र समूहों और अन्य विपक्षी संगठनों के नेता भी शामिल हैं।
और पढ़िए - 5th India-UK Home Affairs Dialogue: खालिस्तानी चरमपंथियों को शरण देने पर केंद्र नाराज, कहा- सख्त कार्रवाई करें

सैन्य सरकार की ओर से प्रतिबंधित है रिपोर्टिंग

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि शुरुआती हमले के बाद करीब आधे घंटे बाद एक हेलीकॉप्टर आया और उसने घटनास्थल पर गोलीबारी की। मौतों की सही संख्या स्पष्ट नहीं है क्योंकि रिपोर्टिंग सैन्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित है। मंगलवार रात हुए हमले की पुष्टि करते हुए सैन्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने उस जगह पर हमला किया जहां एक पीपुल्स डिफेंस फोर्स कार्यालय उद्घाटन समारोह था। पीपुल्स डिफेंस फोर्स उन सशस्त्र विरोधी समूहों में से एक है जो 2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद से पूरे देश में फैल गया।
और पढ़िए - यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- रूस से जारी जंग में हस्तक्षेप करें, मानवीय सहायता भी मांगी
बता दें कि म्यांमार में 1 फरवरी 2021 को सेना ने तख्तापलट कर दिया था। म्यांमार की नेता आंग सान सू की और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। इसके बाद लोकतंत्र बहाली की मांग को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ था। तब से अब तक करीब 3,000 से अधिक नागरिकों के मारे जाने का अनुमान है।
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---