Michigan Fighter Jet Crash: अमेरिकी राज्य मिशिगन में एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहां एयर शो का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान एक विंटेज फाइटर जेट में अचानक धमाके के बाद आग लग गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एयर शो के दौरान प्लेन लहराता हुआ आगे बढ़ता है फिर अचानक उसमें तेज धमाके के बाद आग लग जाती है। इसके बाद धुएं का गुबार फैल जाता है। हालांकि गनीमत ये रही कि इस जेट में बैठे लोग पैराशूट के जरिए सुरक्षित बाहर निकल गए।
सोवियत काल का था प्लेन
वेन काउंटी हवाईअड्डा के प्रवक्ता रैंडी विंबली ने कहा कि ये मिग सोवियत काल का था। मिग-23 में एक साथ बैठे यात्री और पायलट को नीचे आने के बाद एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान में सवार ये दो लोग पैराशूट का उपयोग करके सुरक्षित रूप से बेलेविले झील में उतरे। ऐसा सामने आया है कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है। अधिकारियों ने कहा, "दुर्घटना से पहले पायलट और बैकसीटर प्लेन से बाहर निकल गए। हालांकि ऐसा नहीं लगा कि उन्हें कोई चोट आई है।"
किसी को भी नहीं आई चोट
विंबली ने ये भी कहा कि जमीन पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। जब वाहन जेट की चपेट में आए तो उनमें कोई मौजूद नहीं था। विमान पास के एक अपार्टमेंट की पार्किंग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत ये भी रही कि अपार्टमेंट परिसर में किसी को चोट नहीं आई।
थंडर ओवर मिशिगन एयर शो खत्म
लड़ाकू विमान थंडर ओवर मिशिगन एयर शो में उड़ान भर रहे थे। जिसे यांकी एयर म्यूजियम की ओर से आयोजित किया गया था। संग्रहालय ने खुद को बेलेविले में लिस्ट किया है। एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड घटना की जांच कर रहे हैं।