‘जोरदार धमाका, ऊंची-ऊंची लपटें और जिंदा जल गए 19 लोग’; क्या है Mexico में हुए हादसे का असली सच
टक्कर लगते ही आग लग गई और बस का सिर्फ ढांचा बचा।
Mexico Bus Truck Collision Latest Update: ट्रक के साथ आमने-सामने की टक्कर हुई और बस से निकलने लगा धुंआ, अचानक आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते पूरी बस ने आग पकड़ ली। करीब 37 यात्री सवार थे, जिनमें चीख पुकार मच गई। इससे पहले की सभी बस से उतर पाते, 19 लोग आग में झुलसकर मर गए।
जिसने भी यह खौफनाक मंजर आंखों से देखा, उसकी रूह कांप गई। राहगीरों ने घायलों को अपनी गाड़ियों में अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर नेशनल हाईवे को बंद किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बंद की गई नेशनल हाईवे से आवाजाही
19 लोगों की जान लेने वाला यह खौफनाक हादसा मंगलवार सुबह मैक्सिको में हुआ। प्राथमिक जांच करने के बाद पुलिस ने शक जताया है कि हादसे कारण तेज स्पीड, बस में खराब या ड्राइवर की थकान हो सकता है। हादसा उत्तरी मैक्सिको के नॉर्थ वेस्टर्न सिनालोवा राज्य में हुआ। हादसा उस नेशनल हाईवे पर हुआ, जो माजातलान और लॉस मोचिस को एक दूसरे से जोड़ते हैं।
हादसे के बाद नेशनल हाईवे से आवाजाही बंद कर दी गई। हालांकि अभी मृतकों की सही संख्या पुलिस और स्थानीय प्रशासन की तरफ से स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन घायलों के होश में आने का इंतजार है। उसके बाद ही हादसे के असली कारण पता चलेंगे।
बस-ट्रक दोनों के ड्राइवर भी मारे गए
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर लगते ही बस में जोरदार धमाका हुआ था। वहीं मालवाहक ट्रक भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ गया, लेकिन बस के परखच्चे उड़ गए। राज्य नागरिक सुरक्षा कार्यालय के निदेशक रॉय नवरेटे ने कहा कि बस आग में जलकर बुरी तरह राख हो गई है। ट्रक भी आधे से ज्यादा जल गया। दोनों के ड्राइवर भी मारे गए।
पिछले कुछ समय में मैक्सिों में सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले साल जुलाई महीने में एक हादसे में करीब 29 लोग मारे गए थे। एक पैसेंजर बस साउथ स्टेट ओक्साका में एक पहाड़ी पर चढ़ते समय सड़क से फिसलकर खड्ड में गिर गई थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.