Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बांग्लादेश के एयरपोर्ट पर लगी भयंकर आग, सभी उड़ानें रद्द, आसमान में छाया काला धुआं

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग कार्गो विलेज के एक हिस्से में लगी, जिससे पूरे एयरपोर्ट पर काले धुंए का गुबार छा गया. घटना के चलते सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है. आग बुझाने के लिए कुल 28 फायर ब्रिगेड यूनिट तैनात की गई हैं. बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, वायुसेना और अग्निशमन सेवाएं मिलकर राहत कार्यों में जुटी हैं.

Dhaka Airport पर लगी आग

बांग्लादेश के ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भयंकर आग लग गई है. आग कार्गो विलेज के एक हिस्से में लगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर काले धुंए का गुबार उठ रहा है और रह-रह कर आग भड़क रही है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस इसका वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह नीले आसमान में काला धुंआ छाया हुआ है.

अधिकारियों के अनुसार, आग दोपहर करीब 2:30 बजे गेट 8 के पास लगी. आग पर काबू पाने के लिए शुरुआत में नौ अग्निशमन इकाइयाँ तैनात की गईं, कुछ ही देर बाद पंद्रह और अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. बताया गया कि कुल 28 गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया.

---विज्ञापन---

हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने द डेली स्टार के हवाले से कहा, "हमारे सभी विमान सुरक्षित हैं. स्थिति स्पष्ट होने पर आगे की जानकारी दी जाएगी. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, अग्निशमन सेवा और बांग्लादेश वायु सेना की दो अग्निशमन इकाइयां भी अग्निशमन प्रयासों में भाग ले रही हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘तालिबान को कार्रवाई करनी होगी…’, असीम मुनीर ने की अफगानिस्तान को धमकाने की कोशिश; भारत पर भी लगाए आरोप

शाह अमानत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, ढाका में हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का हवाई क्षेत्र शाम तक बंद रहा. बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश में वायु सेना के विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 27 लोगों की मौत हुई थी. जुलाई में बांग्लादेश वायु सेना का एक एफ-7 बीजीआई लड़ाकू विमान ढाका के उत्तरा इलाके में एक स्कूल पर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा था, हादसे के वक्त स्कूल में बड़ी संख्या में छात्र पढ़ रहे थे.


Topics:

---विज्ञापन---