Lionel Messi Private Jet Features: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी GOAT टूर पर भारत आए हुए हैं. यह 3 दिन का टूर है और कोलकाता-मुंबई के बाद वे कल दिल्ली पहुंचेंगे, जहां उनका प्रोग्राम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का है. इसके अलावा वे अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली के साथ एक मैच भी खेलेंगे. शनिवार अलसुबह करीब ढाई बजे जब वे अपने प्राइवेट जेट गल्फस्ट्रीम-वी से भारतीय सरजमीं पर उतरे तो उनके फैंस का हुजूम उमड़ा.
स्पीड-रेंज और स्टाइल के लिए मशहूर
गल्फस्ट्रीम-वी प्राइवेट जेट एक प्रकार का हवा में उड़ते आलीशान और लग्जरी उड़नखटोले से कम नहीं है. यह प्राइवेट जेट अपनी रेंज, स्पीड और लग्जरी स्टाइल के लिए मशहूर है, वहीं इसकी कीमत के बारे में जानकर सबसे ज्यादा हैरानी होगी. जी हां, मेसी का यह प्राइवेट जेट 100 करोड़ (एक अरब) रुपये का है और इस जेट की स्पीड इतनी है कि वे एक ही दिन में न्यूयॉर्क से टोक्यो जाकर वापस आ सकते हैं और फिर लंदन से सिंगापुर तक जाकर भी वापस आ सकते हैं.
---विज्ञापन---
51000 फीट हाइट तक जाने में सक्षम
गल्फस्ट्रीम वी प्राइवेट जेट लंबी दूरी का बिजनेस जेट है, जो एक बार में 6500 समुद्री मील यानी 12000 किलोमीटर की दूरी तक नॉन-स्टॉप फ्लाई कर सकता है. 96.42 फीट लंबा और 25.83 फीट ऊंचा यह प्राइवेट जेट 15500 मीटर (51000 फीट) की ऊंचाई तक जाने में सक्षम है और इतनी स्पीड तक जाने के लिए यह सर्टिफाइड भी है. 940 किलोमीटर प्रति घंटा (550 मील) की स्पीड से उड़ने वाले इस प्राइवेट जेट में रॉल्स रॉयस-BR710 मॉडल के 2 टर्बोफैन इंजन लगे हैं.
---विज्ञापन---
कंपनी बना चुकी ऐसे 193 प्राइवेट जेट
ग्लफस्ट्रीम वी प्राइवेट जेट को गल्फस्ट्रीम एयरोस्पेस कंपनी ने बनाया है, जिसे G-फाइव भी कहते हैं. यह कंपनी का पहला अल्ट्रा लॉन्ग रेंज वाला जेट है, जिसे 1990 के दशक में बनाया गया था. इसमें एक साथ 15 से ज्यादा पैसेंजर्स सफर कर सकते हैं. वर्ष 1995 में इस प्राइवेट जेट ने पहली बार फ्लाई किया था और 1997 में इसे सर्टिफिकेट मिला. साल 2022 तक कंपनी ने 193 प्राइवेट जेट बनाए, जिसे 2002 के बाद बने G550-GV और G550-SP मॉडल से रिप्लेस किया गया.