TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

जेल में महिला अफसर संग कैदी ने बनाए संबंध, बार-बार किया ब्लैकमेल; Viral Video में आया नया मोड़

महिला अधिकारी के एक दोस्त ने दावा किया है कि कैदी और उसके दोस्त उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। कैदियों के पास उसके कुछ पर्सनल डिटेल हैं, जिसके चलते वह काफी तनाव में थी।

HMP Wandsworth prison officer physical relation with inmate: लंदन की एक जेल में महिला जेल अधिकारी और कैदी द्वारा शारीरिक संबंध बनाने का वीडिया वायरल होने के मामले में नया मोड़ आया है। अब महिला अधिकारी ने ऐसा क्यों किया इसे लेकर उसके एक दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है? बता दें 30 वर्षीय Linda De Sousa Abreu दक्षिण-पश्चिम लंदन में स्थित एच.एम.पी. वैंड्सवर्थ जेल में तैनात हैं।

महिला अधिकारी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया

हाल ही में लिंडा एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक कैदी के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिख रही हैं। अब लिंडा के एक दोस्त ने मीडिया में आकर ये दावा किया है कि लिंडा को ऐसा मजबूरी में करना पड़ा। दरअसल, खुद को लिंडा का करीबी दोस्त बताने वाले Hayley नामक इस शख्स ने ये दावा किया है कि जिस कैदी के साथ लिंडा वीडियो में दिख रही है। उसके साथी, जिसने ये पूरी वीडियो बनाई है के पास लिंडा के कुछ पर्सनल डिटेल हैं, यही वजह है कि वह उसे ब्लैकमेल रहा है और अपने दोस्त के साथ उसे उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।

कैदियों के पास हैं पर्सनल डिटेल

Hayley का दावा है कि जिस समय ये वीडियो बनाई गई लिंडा काफी मानसिक तनाव में थी, उससे जबरन संबंध बनाए गए। इतना ही नहीं लिंडा इस सब से काफी तनाव में है, वह बड़ी मुश्किल से अपना एक नया जीवन जीने की कोशिश कर रही है। फिलहाल वह पूरे मामले को कानूनी रूप से सुलझाने में लगी है। इस सब से उसकी काफी बदनामी हो चुकी है।

कोर्ट दे चुकी है दोषी करार

बता दें इससे पहले 29 जुलाई को इस मामले में लंदन की एक कोर्ट ने महिला जेल अधिकारी को दोषी करार दिया है। 7 नवंबर को इस मामले में कोर्ट सजा का ऐलान कर सकती है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस में इसे लेकर किसी ने शिकायत की थी।

फिलहाल सशर्त जमानत पर है महिला अधिकारी 

लंदन की मेट्रोपॉलिटन अदालत ने इस मामले में लिंडा को दोषी करार दिया है। जिसके बाद जिला अदालत के जज Martin Edmunds KC ने उसे  सशर्त जमानत प्रदान की है। बता दें लिंडा को इस शर्त के साथ जमानत दी गई है कि वह देश छोड़कर कहीं बाहर नहीं जा सकती। इतना ही नहीं उसका पासपोर्ट पुलिस के पास जमा है। ये भी पढ़ें: मां ने बेटी को शादी के लिए बेचा, 6 सप्ताह बाद ही दरिंदे ने उतार दिया मौत के घाट; जानें मामला ये भी पढ़ें: क्या है Sexual Cannibalism? संबंध बनाते समय नर को खा जाती है मादा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.