Pakistan Defence Minister Controversial Statement: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में खलबली मच गई है. आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में मांग की है कि अमेरिका को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू को 'किडनैप' कर उन पर अंतरराष्ट्रीय अदालत में मुकदमा चलाना चाहिए. पाकिस्तानी न्यूज चैनल जिओ टीवी को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका पर 'दोहरे मानदंड' अपनाने का आरोप लगाया. गाजा में जारी संघर्ष के बीच पाकिस्तान की ओर से आया यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नेतन्याहू इस समय सबसे वॉन्टेड क्रिमिनल
ख्वाजा आसिफ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बीती 3 जनवरी को वेनेजुएला पर अमेरिकी सेना ने अटैक कर वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था और अब उनपर अमेरिका में केस चल रहा है. आसिफ ने कहा, 'नेतन्याहू इस समय सबसे वॉन्टेड क्रिमिनल हैं. अमेरिका उन्हें गिरफ्तार करे और उनपर मुकदमा चलाए. नेतन्याहू को तुर्की भी किडनैप कर सकता है और हम इसकी दुआ कर रहे हैं. इस तरह की बयानबाजी से पाकिस्तान और अमेरिका के पहले से ही कमजोर रिश्तों में और खटास आ सकती है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘एक झटके में 10 करोड़ मोबाइल फोन बंद!’, पाकिस्तान में रातों-रात क्यों हुआ बड़ा एक्शन!
---विज्ञापन---
ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी संसद में क्या कहा?
पाकिस्तानी संसद में बोलते हुए रक्षा मंत्री आसिफ ने तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका दुनिया भर में लोकतंत्र की बात करता है, लेकिन इजरायल की कार्रवाई पर चुप रहता है. अगर अमेरिका वास्तव में मानवाधिकारों का समर्थक है तो उसे इजरायली प्रधानमंत्री नेतनयाहू को पकड़कर अदालत के सामने पेश करना चाहिए. पाकिस्तान ने एक बार फिर फिलिस्तीन के मुद्दे पर अपना कड़ा रुख दोहराया और इजरायल को 'युद्ध अपराधी' करार दिया.
ग्लोबल मंच पर पाकिस्तान की रणनीति?
जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान इस तरह के तीखे बयानों के जरिए मुस्लिम जगत (Ummah) में अपनी छवि मजबूत करना चाहता है. हालांकि, कूटनीतिक स्तर पर इस तरह की भाषा को 'अपरिपक्व' माना जा रहा है. पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार इजरायल को घेरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन 'किडनैपिंग' जैसे शब्दों के इस्तेमाल से उसकी गंभीरता पर सवाल उठ सकते हैं. अमेरिका या इजरायल की ओर से फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह बयान दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है.
यह भी पढ़ें: ‘तो ट्रंप आपको मार देंगे’, अमेरिकी सीनेटर ने दी ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई को धमकी