TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

अमेरिकी राष्ट्रपति ने वर्ल्ड बैंक के नए चीफ अजय बंगा को दी बधाई, तारीफ में कही ये बातें

World Bank President: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष बनने पर अजय बंगा को बधाई दी। बाइडेन ने कहा कि गरीबी को कम करने और जलवायु मेत वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए विश्व बैंक को बदलने के बंगा के प्रयासों का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं। […]

World Bank President: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष बनने पर अजय बंगा को बधाई दी। बाइडेन ने कहा कि गरीबी को कम करने और जलवायु मेत वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए विश्व बैंक को बदलने के बंगा के प्रयासों का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि अजय बंगा को विश्व बैंक का अगला अध्यक्ष बनने पर बधाई। मैं अजय के साथ उनकी नई भूमिका में काम करने और गरीबी कम करने और जलवायु सहित वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए विश्व बैंक को बदलने के उनके प्रयासों का समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं।

कमला हैरिस ने भी अजय बंगा को दी बधाई

इससे पहले अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी भारत में जन्मे अजय बंगा को विश्व बैंक का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी थी। बंगा के पिछले काम की सराहना करते हुए हैरिस ने ट्वीट किया, "अजय बंगा को विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर बधाई। बता दें कि बुधवार को बंगा को विश्व बैंक का अगला अध्यक्ष चुन लिया गया है। उन्हें फरवरी के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से इस पद के लिए नॉमिनेट किया गया था। बंगा वित्त और विकास विशेषज्ञ हैं, वे 2 जून को पद संभालेंगे। वे विश्व बैंक के पूर्व प्रमुख डेविड मलपास की जगह लेने वाले एकमात्र दावेदार थे, जिनका कार्यकाल अगले महीने की शुरुआत में समाप्त हो रहा है।

कौन हैं अजय बंगा?

बंगा साइबर रेडीनेस इंस्टीट्यूट के सह-संस्थापक हैं। वे व्यापार नीति और वार्ता के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की सलाहकार समिति के सदस्य रहे हैं। उन्हें 2012 में फॉरेन पॉलिसी एसोसिएशन मेडल, 2016 में भारत के राष्ट्रपति की ओर से पद्म श्री पुरस्कार, 2019 में एलिस आइलैंड मेडल ऑफ ऑनर और बिजनेस काउंसिल फॉर इंटरनेशनल अंडरस्टैंडिंग ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड और सिंगापुर पब्लिक सर्विस के प्रतिष्ठित मित्र से सम्मानित किया गया था। 10 नवंबर 1959 को अजय बंगा का जन्म पुणे में हुआ था। पिता हरभजन सिंह बंगा इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल थे। अजय बंगा की स्कूलिंग जालंधर और शिमला से हुई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने IIM अहमदाबाद से MBA किया। 2016 में भारत सरकार की ओर से उन्हें पद्मश्री से नवाजा जा चुका है।


Topics:

---विज्ञापन---