Israel-Iran News LIVE Updates: ईरान और इजराइल के बीच युद्ध का आज सातवां दिन है। बुधवार को भी दोनों देशों ने एक-दूसरे पर जमकर हमले किए। बुधवार देर रात इजराइली हैकर्स ने ईरान का सरकारी टीवी हैक कर लिया। इसके बाद इस पर 2022 के विरोध प्रदर्शन वाले वीडियो चलाए गए। जिसमें महिलाएं स्वयं के बाल काट रही थी। इस बीच अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले के लिए मंजूरी दे दी है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार हमले का आदेश देने से पहले ट्रंप को ईरान की प्रतिक्रिया का इंतजार है। बीते एक सप्ताह में ईरान में हुए हमलों में 500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 1326 घायल हुए हैं। जबकि इजराइल में 24 लोगों की मौत हुई है। आइए ईरान और इजरायल के बीच छिड़े युद्ध से जुड़े आज दिनभर के लाइव अपडेट्स देखते हैं...