इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष अब युद्ध में बदल चुका है। दोनों के बीच संघर्ष का आज छठा दिन है। इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी ने पुष्टि की है कि ईरान की परमाणु सुविधा को निशाना बनाया गया है। उधर राष्ट्रपति ट्रंप का दावा है कि अमेरिका का ईरान के एयरस्पेस पर पूरा कंट्रोल हो गया है। उधर ईरान ने कहा कि उसने तेल अवीव में खुफिया केंद्र को निशाना बनाया है। ईरान ने मिसाइलों से इजराइल पर हमला किया है। राजधानी तेल अवीव में मोसाद के ऑफिस को निशाना बनाया गया है। ईरानी अधिकारियों के अनुसार ईरान में अब तक हुए हमलों में 220 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इजराइल मे अब तक 20 लोगों की मौत हुई है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर मंगलवार रात को तीन ट्वीट किए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका भी जल्द ही जंग में शामिल हो सकता है। प्रेसीडेंट ट्रंप ने व्हाइट हाउस में नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक की है। आइए ईरान और इजरायल के बीच छिड़े युद्ध से जुड़े आज दिनभर के लाइव अपडेट्स देखते हैं...